अब सावन शुरू होने वाले हैं, ऐसे में घर-घर में लहसुन प्याज बंद हो जाएगा। खाना एकदम सादा बना करेगा और खूब सारे पकवान बनेंगे। ऐसे मौके पर जगह-जगह मंदिरों में भंडारा भी देखने को मिलेगा और भंडारे वाला खाने का जो मजा है उसकी तो बात ही निराली है। इसमें पूरी, हलवा, आलू टमाटर की सब्जी भरपूर स्वाद देती है।
क्या आप भी उस आलू टमाटर की सब्जी के दीवाने हैं? चलिए तो फिर आज आपको वैसे ही आलू टमाटर सब्जी की रेसिपी बताएं जो व्रत में खूब बनती है और हलवाई के हाथों की पसंद आती है।
चूंकि सावन के व्रत में आप अन्य कामों में ज्यादा व्यस्त होंगी, इसलिए इस सब्जी को बनाना आपके लिए बहुत आसान है। आप इसे झटपट 15 मिनट में तैयार कर सकती हैं। सबसे बढ़िया यह है कि कुछ ही सामग्री में आप बिल्कुल हलवाई की तरह स्वादिष्ट आलू-टमाटर बना सकेंगी। चलिए जानते हैं इसके बनने का आसान तरीका क्या है?
इसे भी पढ़ें : बिना लहसुन-प्याज के ऐसे झटपट घर पर बनाएं भंडारे वाले आलू की सब्जी
इसे भी पढ़ें : Sawan Special: व्रत वाली लौकी की सब्जी मिनटों में करें तैयार, जानें रेसिपी
Image Credit : vegecravings & vegrecipesofindia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
व्रत है और कुछ आसान और स्वादिष्ट रेसिपी बनाना चाहती हैं, तो फिर आलू टमाटर की यह सब्जी बना लें। जानें क्या है इसकी रेसिपी।
आलू को उबालकर और छीलकर अलग रख लें। साथ ही टमाटर को काट लें और सारे मसाले तैयार करके रखें।
एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और जीरा के साथ खड़े मसाले डालकर कुछ सेकंड उन्हें चटखने दें। इसमें हरी मिर्च डालें और उसे सॉते कर लें।
अब इसमें टमाटर डालकर उन्हें गलने तक कुछ देर पकाएं। फिर लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक, धनिया पाउडर सारी चीजें मिक्स करें।
इसके बाद मसाले में आलू डालें और उसे अच्छी तरह पकाएं, ताकि आलू में मसाला अच्छी तरह घुस जाए।
आलू में फिर 2 कप पानी डालें और कुछ देर के लिए ढककर पका लें। इसमें गरम मसाला, कसूरी मेथी और हरा धनिया डालकर 1-2 मिनट के लिए पकने के लिए छोड़ दें।
आपकी आलू टमाटर की सब्जी तैयार है, इसे गर्मागर्म पूरी और हलवे के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।