भारतीय रसोई अपने स्वाद की वजह से भारत ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण हैं उसमें पड़ने वाले मसाले और जड़ी बूटियां। ऐसे ही मसालों में से एक है कसूरी मेथी। पनीर की सब्जी हो या फिर आलू टमाटर की तरी वाली सब्जी, कसूरी मेथी का इस्तेमाल स्वाद को लाजवाब बनाने के लिए किया जाता है।
आमतौर पर लोग बाजार से कसूरी मेथी लाते हैं और उसका इस्तेमाल खाना बनाने में करते हैं। लेकिन सर्दियों के मौसम में ताज़ी मेथी के पत्ते आसानी से मिल जाते हैं और इन पत्तों से बहुत ही आसान तरीकों से कसूरी मेथी घर पर ही तैयार की जा सकती है। ताज़ी मेथी की पत्तियों से तैयार ये कसूरी मेथी स्वाद और सुगंध दोनों में लाजवाब होती है। कुछ आसान स्टेप्स से कसूरी मेथी घर परतैयार की जा सकती है। घर का बना मसाला ताजा, शुद्ध और स्वच्छ होता है। तो चलिए इस प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीकों से जानें।
ताज़ी मेथी के पत्ते-1 गुच्छा
कसूरी मेथी बनाने के लिए सबसे पहले मेथी की ताज़ी पत्तियों को उनके तने से निकालें और उन्हें नमक के पानी में 10 मिनट के लिए भिगो दें। फिर उन पत्तियों को अच्छी तरह से धो लें। एक बड़े टॉवल में मेथी की पत्तियों को हल्का सा सुखा लें। इसके लिए आप थोड़ी देर के लिए मेथी की पत्तियों को टॉवल में लपेट कर रख लें।
मोटे तौर पर पत्तियों को काट लें। एक अखबार या बड़े आकर के टिश्यू पेपर में मेथी के पत्तों को फैलाएं और 3 दिनों के लिए सूखने दें। ध्यान रहे कि उन्हें इस तरह से रखें कि वे सीधे सूर्य के प्रकाश के संपर्क में न आएं।
इसे जरूर पढ़े:खाने में स्वाद का तड़का लगाना है तो मेथी की पत्तियों से बनाएं ये 3 टेस्टी डिशेज़
पत्तियों को छाया के नीचे सूखने दें क्योंकि छाया में सूखने से रंग और पत्तियों की खुशबू बरकरार रहती है।आप इसे जल्दी सुखाने के लिए पंखे के नीचे भी रख सकते हैं। इसे पंखे में सूखने में लगभग दो दिन लगेंगे। उसके बाद, पत्तियों को कुरकुरा बनाने के लिए इसे केवल 1 घंटे के लिए धूप में रखें।
एक बार जब पत्तियां अच्छी तरह से सूख जाएं तब उन्हें एक छलनी के माध्यम से छान लें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पत्तियों पर कोई धूल न रहे। अब पत्तियों को माइक्रोवेव सेफ प्लेट में रखें और 1 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें, 30 सेकंड के बाद एक बार हिलाएं। पूरी तरह से ठंडा होने दें।
इसे जरूर पढ़े:बची हुई आलू सोया मेथी की सब्जी से बनाएं 3 डिशेज
घर की बनी कसूरी मेथी तैयार है। आप पत्तियों को हाथों से कुचलकर अलग कर सकती हैं या ऐसे ही रख सकती हैं। नमी से दूर एक ठंडी सूखी जगह में उन्हें एयर टाइट कंटेनर या जिप लॉक बैग में स्टोर करें।
इसे जरूर पढ़े:Quick Recipes: सर्दियों में मिनटों में बनाएं बथुआ से ये 3 टेस्टी डिशेज़
कसूरी मेथीको एक साफ कांच के जार में रखें और इसे लगभग 6 महीने के लिए रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें। आप इसे 6 महीने तक इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि इसके बाद इसकी पत्तियों का रंग बिगड़ने लगता है और खुशबू भी बदल जाती है जो स्वाद को खराब कर सकती है। ध्यान रखें इन सूखी हुई पत्तियों को नमी से दूर रखें और इस्तेमाल के समय इसे पानी से धोकर भी प्रयोग कर सकती हैं। आप किसी भी सब्जी के स्वाद को बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: shutterstock and freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।