अपने व्रत को लेकर महिलाएं बहुत ही सचेत रहती हैं और खाने-पीने का काफी ध्यान रखती हैं। हालांकि, महिलाएं हर बार एक ही फलाहार खा-खाकर बोर हो जाती हैं। अगर आप भी रोज-रोज एक ही तरह का फलाहार खा-खाकर बोर हो गई हैं, तो आप स्वादिष्ट लौकी की सब्जी बना सकती हैं।
क्योंकि गर्मियों के मौसम में बहुतायत में मिलने वाली सब्जियों में से एक है लौकी। लौकी की सब्जी कई तरह से बनाई जाती है, लेकिन इस बार आप बिना लहसुन और प्याज से ये सब्जी बनाएं और अपने व्रत को मसालेदार बनाएं।
बनाने का तरीका-
- लौकी की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को छिलकर छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर इसे बनाने से पहले उबाल भी सकती हैं।
- अब गैस पर कुकर रखें और इसमें तेल डालकर गर्म कर लें। फिर इसमें जीरा डालकर हल्का ब्राउन कर लें। (लौकी के छिलके से बनाएं क्रिस्पी भुजिया)
- जब जीरा ब्राउन होने लगे तो इसमें लौकी और हल्दी, नमक डालकर 5 मिनट तक पकने दें। फिर कुकर में एक सीटी आने पर गैस बंद कर दें।
- अब एक कढ़ाही में थोड़ा तेल गर्म करें और इसमें सभी मसाले डालकर पका लें। फिर लौकी को कुकर से बाहर निकालें और इसे कढ़ाही में मसालों के साथ मिला दें।
- इसे लगभग 5 मिनट तक पकने दें और गैस बंद कर दें। बस आपकी लौकी की सब्जी तैयार है आप इसे गरमा-गर्म रोटी, पूड़ी या नान के साथ सर्व कर सकती हैं।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों