herzindagi
how to make jjapaguri noodles

K- Obsessed- नूडल्स खाकर हो गई हैं बोर, तो अबकी बार बनाएं कोरिया वाला तीखा रामेन

आपने साल 2019 की मोस्ट अवॉर्डेड फिल्म 'पैरासाइट' देखी है? यह एक बेहतरीन कोरियन फिल्म है। मगर आज बात फिल्म की नहीं, उसमे दिखाई गई रेसिपी की करेंगे। जापागुरी (jjapaguri) इंस्टेंट नूडल्स जिसकी रेसिपी आज हम तैयार करने वाले हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-28, 03:00 IST

हमने अपनी इस ग्लोबल सीरीज में कोशिश की है कि पॉपुलर कोरियन ड्रामा और फिल्मों की रेसिपीज आपके साथ शेयर करते रहें। आज भी एक ऐसी ही रेसिपी हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं। यह रेसिपी एक पॉपुलर कोरियन नूडल्स हैं, जिसे राम-दोन भी कहा जाता है।

यह एक स्पाइसी नूडल्स होते हैं, जिसे कोरिया में बहुत पसंद किया जाता है। यह डिश दरअसल दो अलग-अलग तरह के नूडल्स से तैयार की जाती है, इसलिए इसका नाम भी दोनों डिशेज को मिलाकर बनाया गया है। जापागेटी और नेयोगुरी को बनाकर जापागुरी बनाया गया है। वहीं, अगर जापागेटी की बात करें, तो यह ब्लैक बीन नूडल्स को काटकर तैयार होता है और इसे ड्राई ही सर्व किया जाता है।

नेयोगुरी एक उदोन नूडल्स, जिसे स्पाइसी सूप के साथ सर्व किया जाता है। तो इन दोनो नूडल्स को मिक्स करके एक हाइब्रिड रेसिपी ईजाद की गई है। यह नूडल्स फेमस हुए थे फिल्म 'पैरासाइट' से। पैरासाइट कोरियन सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इतना ही नहीं, इस फिल्म को साल 2020 में अकेदमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इस फिल्म को कई सारे अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

इसके अलावा भी इस नूडल डिश को कई अन्य वैरायटी शोज में भी देखा जा चुका है। हालांकि, इसने लोगों का ध्यान फिल्म  'पैरासाइट' से अपनी ओर आकर्षित किया। इन नूडल्स को फिल्म में मात्र 7 मिनट में बनाते हुए दिखाया गया है। बस इसलिए हमने सोचा अगर आप कोई क्विक रेसिपी की तलाश में हों, तो इसे बना सकते हैं। इसमें आमतौर पर स्टीक मिलाया जाता है, लेकिन अगर आप वेजिटेरियन है तो आप इसे वेजिटेबल के साथ भी बना सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: K-Obsessed: मोमोज खाने का शौक है तो कोरियन मांडू भी करेंगे पसंद, जानें 'होटल डेल लूना' से इंस्पायर्ड ये रेसिपी

कैसा होता है जापागुरी का स्वाद?

jjapaguri noodles in korean film parasite

जैसा कि हमने आपको बताया यह दो नूडल्स को मिलाकर बनाया गया है। इसका स्वाद थोड़ा-सा नमकीन और बहुत हल्का मीठा होता है। इसे गाढ़े सॉस के साथ बनाया जाता है, जो स्पाइसी और मीठा दोनों होता है। इस नूडल्स को राम-दोन भी कहा जाता है,जो इसे रामेन औक उदोन से मिला है। रोस्ट किए हुए ब्लैक बीन नूडल्स को गोचुजांग सॉस के साथ मिलाकर स्वादिष्ट बनाया जाता है। 

जापागुरी बनाने के लिए सामग्री-

  • 3 बड़े चम्मच तिल का तेल
  • 1/2 कप चिकन, मीडियम कट
  • 1/3 कोरियन रोस्टेड ब्लैक बीन पेस्ट
  • 1 बड़ा चम्मच गोचुजंग सॉस
  • 1 प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 1/3  कप हरा प्याज
  • 1/2 कप गाजर, स्लाइस्ड
  • 2 कप पानी
  • 2 बड़े चम्मच कॉर्न स्टार्च
  • 2 बड़े चम्मच चीनी
  • 500 ग्राम कोरियन नूडल्स, मोटे वाले
  • कोरियन हॉट पेपर फ्लेक्स
  • नमक स्वादानुसार

जापागुरी बनाने का तरीका-

jjapaguri noodle recipe

  • सबसे पहले एक कटोरे में कॉर्न स्टार्च और पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लें। 
  • एक कड़ाही गर्म करें और उसमें तेल डालकर चिकन को ग्रिल कर लें। जब चिकन पक जाए, तो इसे अलग निकाल लें। 
  • अब इसी कड़ाही में थोड़ा-सा तेल डालें और उसमें ब्लैक बीन्स नूडल्स और गोचुजंग सॉस डालकर मिला लें। इसे अलग निकाल लें। 
  • अब कड़ाही को साफ करके फिर गर्म करें और उसमें थोड़ा-सा तेल डालकर प्याज, हरा प्याज और गाजर डालकर मिक्स करें। जब सब्जियां ट्रांसलूसेंट हो जाएं, तो इसमें नूडल्स डालकर मिला लें। 
  • अब कॉर्न स्टार्च, नमक और शुगर डालकर मिक्स करें और इसे गाढ़ा होने दें। 
  • गैस बंद कर दें। दूसरी तरफ कोरियन नूडल्स को बॉयल करें और पानी से हटाकर उसे इसमें मिक्स करें। 
  • ऊपर से चिकन, गार्निश के लिए हॉट पेपर फ्लेक्स डालकर मिक्स करें और इसका मजा लें। 

वेजिटेबल जापागुरी बनाने के लिए सामग्री-

  • 3 कप पानी
  • 2 बड़े चम्मच स्लाइस किया हुआ हरा प्याज
  • 2 बड़ा चम्मच स्लाइस की हुई गाजर
  • 2 बड़ा चम्मच कॉर्न
  • 1 पैकेट जापागेटी नूडल्स
  • 1 पैकेट नेयोगुरी नूडल्स
  • 1 चम्मच तिल का तेल

इसे भी पढ़ें: Whats Wrong With Secretary Kim से इंस्पायर्ड कोरियन नूडल्स आप भी करें ट्राई

वेजिटेबल जापागुरी बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले दो अलग-अलग पैन में दोनों नूडल्स को उबाल लें। ध्यान दें कि नूडल्स पूरी तरह से पके नहीं। पानी निकाल कर, इन्हें एक बार ठंडे पानी से धो लें। 
  • अब एक पैन में तेल डालकर गर्म करें और उसमें पहले हरा प्याज (हरे प्याज के फायदे) , फिर गाजर और कॉर्न डालकर 3-4 मिनट सॉते कर लें। सब्जियां थोड़ी पक जाएं, तो गैस बंद करें। 
  • आधा कप पानी गर्म करें और एक कटोरे में दोनों नूडल्स मिलाने के बाद इसमें गर्म पानी डालें। 
  • इसके ऊपर दोनों नूडल्स की सीजनिंग और सॉते की हुई सब्जियां डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • बस आपकी स्पाइसी नूडल डिश तैयार है। इसका मजा लें।

 

आपको जैसे भी नूडल्स पसंद हैं आप इन्हें बना सकते हैं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Google Searches

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।