herzindagi
green onion benefits main

जानें हरे प्याज़ के कुछ ऐसे फायदे जो आपने पहले नहीं सुने होंगे, डाइट में जरूर करें शामिल

प्याज का इस्तेमाल आप सभी ने जरूर किया होगा, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं हरे प्याज के सेहत से जुड़े कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2021-02-12, 19:13 IST

कभी चाइनीज़ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए, तो कभी साउथ इंडियन फ़ूड में तड़का लगाने के लिए, कभी न कभी आपने हरे प्याज यानी कि स्प्रिंग अनियन का इस्तेमाल जरूर किया होगा। आमतौर पर हरे प्याज का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही किया जाता है। बहुत से लोगों को ये स्वाद में बेहद पसंद होता है , लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इसका स्वाद पसंद नहीं आता है।

इस लेख में हम आपको हरे प्याज के सेहत के लिए कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे। खाने के स्वाद को लाजवाब बनाने वाला ये प्याज, सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से निजात दिलाने में हमारी मदद करता है। आइए पीलीभीत के सलोनी हॉस्पिटल के जाने माने डॉक्टर डॉक्टर वी. के.श्रीवास्तव (एम डी ,आयुर्वेद, पी.एच. डी.) सेजानें इसके फायदों के बारे में।

रक्त शर्करा के स्तर को कम करे

improve blood sugar level

हरे प्याज में भरपूर मात्रा में सल्फर नामक तत्व मौजूद होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए मुख्य भूमिका निभाते हैं। इसमें मौजूद सल्फर यौगिकों के कारण, इंसुलिन का उत्पादन करने की शरीर की क्षमता में वृद्धि होती है। यह काफी हद तक मधुमेह को रोकने में मदद करता है। मधुमेह रोगियों को अपनी डाइट में किसी न किसी रूप में हरे प्याज को जरूर शामिल करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:मोठ दाल के सेहत से जुड़े कुछ अद्भुत फायदे जो आपने पहले नहीं सुने होंगे

पाचन में मदद करे

spring onion improve digestion

हरे प्याज का इस्तेमाल हमेशा भूख को बढ़ाता है। ये फाइबर से भरपूर होते हैं और बेहतर पाचन में मदद करते हैं। आप इसे रात के खाने या दोपहर के भोजन के लिए अन्य सब्जियों के साथ सलाद के रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं या फिर इसे सब्जी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कब्ज की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है।

आंखों की दृष्टि तेज करे

improve eye sight

हरे प्याज में कैरोटीनॉयड नामक तत्व मौजूद होता है जो दृष्टि को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। यह विटामिन ए से भी समृद्ध है जो आंखों की दृष्टि को किसी भी नुकसान से बचाता है। इसे आप सलाद के रूप में नियमित आहार में शामिल करे या चटनी के रूप में लें और अपनी आंखों के स्वास्थ्य को बनाए रखें।

कोल्ड और फ्लू को रोकता है

cold and flu

हरा प्याज़ अपने एंटीवायरल गुणों के कारण जुखाम, खांसी और फ्लू से लड़ने के लिए एक उत्कृष्ट औषधि के रूप में काम करता है। यह सर्दी जुकाम के खिलाफ अतिरिक्त बलगम को कम करने में भी मदद करता है जो अक्सर आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।

कैंसर कोशिकाओं को रोकने में मदद करे

cancer cells spring onion

हरी प्याज सल्फर युक्त यौगिक में समृद्ध होती है जिसे एलिल सल्फाइड कहा जाता है, जो मुक्त कणों से लड़ने में मदद करता है और कैंसर कोशिकाओं को पैदा करने वाले एंजाइम के विकास को रोकता है। इसे आहार में शामिल करने से कैंसर जैसी बीमारी का खतरा कुछ हद तक कम हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें:शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए डाइट में जरूर शामिल करें ये ड्रिंक्स

हड्डियों को स्वस्थ बनाए

हरे प्याज में भरपूर मात्रा में कैल्शियम (जानें कैल्शियम के फायदे) और विटामिन के जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं , जो हड्डियों को मजबूती प्रदान करने में मदद करते हैं। इसे डाइट में शामिल करने से हड्डियों की कई समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।

खाने का स्वाद बढ़ाने वाला हरा प्याज सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है। इसलिए इसे अपने आहार में जरूर शामिल करें। लेकिन स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई अन्य समस्या होने पर इसके सेवन से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना न भूलें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।