herzindagi
special sabji masala

सब्जी के लिए बनाएं ये स्पेशल मसाला, खाना बनेगा स्वादिष्ट

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको बताने वाले हैं स्पेशल सब्जी मसाले की रेसिपी जो आपकी सब्जी के स्वाद को कई गुना बढ़ा देगी।</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-11, 12:52 IST

रोजाना एक ही तरह का मसाला इस्तेमाल करने से सबका स्वाद नीरस से होने लग जाता है। खाने में रोज कुछ नया मिलाते रहने से स्वाद भी बढ़ता है और खाने वाले एक रोटी एक्स्ट्रा खाते हैं। हमें कभी कभी अपने खाना बनाने का तरीका या सामग्री में बदलाव करते रहना चाहिए। इससे खाने वाले कि रुचि बनी रहती है कि आज क्या बना है।

आपके खाने स्वाद बढ़ाने के लिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक स्पेशल मसाला जिसे आप अपने घर पर ही बना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है ।

सामग्री

easy sabji masala recipe

  • तेजपत्ता- 2
  • काली इलायची- 3
  • हरी इलायची- 5
  • दालचीनी- 2 टुकड़े
  • लोंग- 5
  • सूखी लाल मिर्च- 2-3
  • जीरा- 1 चम्मच
  • शाह जीरा- 1 चम्मच
  • धनिया(बीज)- 1/4 चम्मच
  • अजवाइन- 1 चुटकी
  • कसूरी मेथी- 1 चम्मच(घर पर बनाएं कसूरी मेथी)

इसे जरूर पढ़ें-पंकज भदोरिया की इन आसान रेसिपीज़ से बनाएं 4 तरह की आलू की सब्जी



विधि

spices

  • सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन लें और उसमें अजवाइन और कसूरी मेथी को छोड़कर बाकी सभी मसाले डाल दें और उन्हें अच्छे से भून लें।
  • सभी मसालों को एक साथ न डालें, बल्कि एक-एक कर के डालें और उन्हें पकाएं।
  • 10-15 मिनट तक मसलों को अच्छे से पकने दें।
  • अब गैस बंद कर दें और मसाले में एक चुटकी अजवाइन(अजवाइन को ऐसे करें इस्तेमाल) और कसूरी मेथी डालकर इन्हें थोड़ी देर ऐसे ही पकने दें।
  • जब यह थोड़े ठंडे हो जाएं तो पूरे मसाले को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें।
  • लीजिए तैयार है आपका स्पेशल सब्जी मसाला।
  • अब जब भी सब्जी बनाएं तो इस मसाले को डालकर स्वाद को कई गुना बढ़ाएं।

फायदे

  • आप किसी भी सब्जी में इस मसाले का इस्तेमाल(ऐसे करें मैगी मसाला का इस्तेमाल) कर सकती हैं।
  • आप चाहें तो बाकी मसालों के साथ भी इसे पका सकती हैं या फिर खाना बनने के बाद इसे सब्जी के ऊपर से भी डाल सकती हैं।
  • घर पर बना मसाला मार्केट के मसालों से शुद्ध होता है और सेहत के लिए भी अच्छा होता है।

इसे जरूर पढ़ें-Diwali 2022: इस दिवाली घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट मिठाइयां, जानें रेसिपीज

हम इसी तरह टेस्टी और हेल्दी रेसिपीज आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।