Sawan 2022: आपकी व्रत की थाली में जरूर होनी चाहिए ये चीजें, सबको आएंगी पसंद

सावन का दूसरा सोमवार आ गया है। ऐसे में व्रत में आपकी थाली में क्या-क्या होना चाहिए, चलिए आपको इस आर्टिकल में बताएं। 

vrat satvik thali

सावन को शुरू हुए 12 दिन हो चुके हैं और लोगों की श्रद्धा में किसी तरह की कोई कमी नहीं है। कांवड़ियों की यात्रा भी शुरू हो चुकी है और ऐसे में सावन 14 तारीख से शुरू हो चुके हैं, लेकिन आज सावन का पहला सोमवार है। सावन में कई लोग व्रत रखते हैं और पूरी तरह से सात्विक भोजन ही करते हैं। इस दौरान कई सारी चीजों का सेवन करने की मनाही होती है।

अगर आपके घर में सावन की विशेष तैयारियां होती तो आपको पता होगा इस समय क्या-क्या चीजें बनाई जाती हैं। सावन सोमवार की सात्विक थाली में लहसुन और प्याज निषेध होता है। अगर आपने भी सावन सोमवार का व्रत रखा है तो आपके लिए हम दू

अगर आपने भी व्रत रखा है या सावन की पूजा कर रहे हैं तो आपकी थाली में भी बिना प्याज लहसुन वाला खाना होना चाहिए। बस इसी को देखते हुए हम आपके लिए सात्विक थाली लेकर आए हैं। जैसा कि हमने आपको बताया था कि सावन के पूरे महीने में हर सोमवार के लिए हम आपके लिए एक नई सीरीज लेकर आएंगे।

आप उपवास के बाद क्या-क्या खा सकते हैं और किन चीजों को अपनी थाली में शामिल कर सकते हैं, यह हम आपको इसमें बताएंगे। आज हमारी सात्विक थाली में आपके लिए क्या नया है चलिए यह इस आर्टिकल में जानें।

कुट्टू की पूरी

kuttu ki poori

पिछली बार हमने आपको सिंघाड़े के आटे की पूरी की रेसिपी बताई थी। चलिए आज आपको कुट्टू की पूरी में बताएं। कुट्टू का आटा फ्रूट सीड्स से बनता है इसलिए इसे व्रत, उपवास में खाया जाता है।

सामग्री-

  • 2 कप कुट्टू का आटा
  • 2 आलू मैश किए हुए आलू
  • 1/2 छोटा चम्मच सेंधा नमक
  • पानी
  • तलने के लिए तेल

बनाने का तरीका-

  • एक मिक्सिंग बाउल में आटा, मैश आलू, नमक डालकर मिला लें।
  • इसके बाद इसमें पानी डालकर एक नरम आटा गूंथ लें। गूंथने के बाद आटे को 10 मिनट के लिए रेस्टिंग पर रखें।
  • 10 मिनट बाद आटे को फिर से गूंथ लें और इसकी लोइयां लेकर पूरियां बना लें।
  • कढ़ाही में तलने के लिए तेल गर्म करें और पूरी को सुनहरा होने तक तल लें।

मसाला आलू की सब्जी

masaledar aloo ki sabji

आलू की मसालेदार सब्जी को अपनी थाली में जगह दें। पूरे दिन भूखे रखकर आपकी जो एनर्जी खत्म हुई है, वो इन मसालेदार आलू की सब्जी से पूरी हो जाएगी। इसे आप झटपट 5 मिनट में कैसे बना सकती हैं जानें।

सामग्री-

  • 3-4 उबले आलू, छोटे टुकड़ों में कटे
  • सेंधा नमक
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी
  • 1/2 छोटा चम्मच अमचूर
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच अदरक बारीक कटा हुआ
  • हरा धनिया बारीक कटा

बनाने का तरीका-

  • उबले हुए आलू को छोटे टुकड़ों में काटकर रख लें।
  • अब एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालकर उसे तड़कने दें।
  • इसके बाद इसमें अदरक डालकर कुछ सेकंड उसे भूनें। अदरक को भूरा न होने दें फिर इसमें हरी मिर्च डालकर सॉते कर लें।
  • अब इसमें आलू डालकर 4-5 मिनट भून लें और फिर बाकी मसाले डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • आलू को 4-5 मिनट ढककर पकाएं फिर हरा धनिया से गार्निश कर लें।

व्रत वाली कढ़ी

vrat kadhi recipe

अगर आपको कढ़ी खाने का मन हो तो आप व्रत वाली कढ़ी ट्राई करें। इसे आप सिर्फ दही और आटे से बना सकती हैं, कैसे चलिए आपको इस आर्टिकल में बताएं।

सामग्री-

  • 1 कप फ्रेश दही
  • 2 बड़े चम्मच राजगिरा आटा
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  • 1/2 छोटा चम्मच अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट
  • 1 कप पानी
  • 1 चम्मच घी
  • हरा धनिया बारीक कटा
  • सेंधा नमक स्वादानुसार

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले दही को अच्छी तरह से फेंट लें। इसके बा इसमें आटा डालकर फिर से फेंट लें। आप इसकी जगह कुट्टू का आटा भी डाल सकते हैं।
  • इसमें पानी डालकर इसे थोड़ा सा पतला कर लें। ध्यान रखें कि इसमें किसी तरह की गांठ न पड़े।
  • अब एक पैन में तेल और घी डालकर गर्म करें और उसमें जीरा डालें। इसके बाद इसमें अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर कुछ देर सॉते कर लें।
  • धीमी आंच करके इसमें धीरे-धीरे दही और आटे का घोल डालें और इसे लगातार चलाते रहें। इसमें नमक डालकर और हरा धनिया डालकर इसी तरह 7-10 मिनट ढककर पकाएं। आपकी कढ़ी तैयार है।

साबूदाने की खीर

sabudana kheer recipe

साबूदाने की खीर व्रत में और व्रत के बिना भी खाई जा सकती है। अगर आपको कुछ और मीठा बनाने का न सूझ रहा हो और मखाने की खीर न बनाने का मन हो तो इसे बना सकती हैं।

सामग्री-

  • आधा कप साबूदाना भिगोया हुआ
  • आधा लीटर फुल फैट मिल्क
  • 1/2 कप चीनी
  • 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 1 चम्मच काजू के टुकड़े, बारीक कटा
  • 1 चम्मच किशमिश, बारीक कटी
  • 1 चम्मच बादाम, बारीक कटा

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक पैन में दूध को गर्म कर लें। इसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं, जब यह थोड़ा आधा न हो जाए।
  • अब इसमें इलायची पाउडर और चीनी डालकर एक उबाल आने दें।
  • फिर इसमें साबूदाना डालकर कुछ देर चलाएं और बारीक कटे हुए काजू, बादाम और किशमिश डालकर थोड़ी देर गाढ़ी होने दें।
  • आपकी साबूदाना खीर भी तैयार है।

सिर्फ 30-40 मिनट में आप अपनी सात्विक थाली में तरह-तरह के पकवान सजा सकती हैं। आप अपने हिसाब से इसमें अलग चीजें भी जोड़ सकती हैं।

हम इसी तरह से आपको सात्विक थाली परोसते रहेंगे। आप अपनी व्रत वाली थाली में कौन-से पकवान और व्यंजन सजाती हैं हमें कमेंट कर बताएं। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें, ऐसे ही रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit : freepik, vegrecipesofindia, google searches

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP