साबूदाना को आप एक नहीं बल्कि कई तरीके से रेसिपीज में शामिल किया होगा। लेकिन, आज जिस रेसिपी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उसके बारे में शायद बहुत काम भी लोग जानते होंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं, साबूदाना फिंगर्स के बार में। इसे बनाना बेहद आसान है। एक बार ट्राई करने के बाद आप भी सप्ताह में दो से तीन दिन इस स्नैक को ज़रूर ट्राई करना चाहेंगी, तो आइए इस रेसिपी के बारे में जानते हैं।
बनाने का तरीका
- सबसे पहले आप एक बर्तन में आलू के साथ राजगीर आटा और साबूदाना पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और कुछ देर के लिए अलग रख दीजिए। इसके बाद इस मिश्रण में धनिया पत्ता, मिर्च पाउडर और नमक भी डालें।(साबूदाने की खिचड़ी)
- लगभग सभी सामग्री डालने के बाद ज़रूरत के हिसाब में पानी डालें और अच्छे से मिक्स कर लीजिए। मिक्स करने के बाद मिश्रण में से लीजिए और फिंगर्स के आकार में अच्छे से बना लीजिए।

- मिश्रण को फिंगर्स के आकार में बनाने के बाद इसे लगभग 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दीजिए। इधर आप एक कढ़ाही में तेल गर्म होने के लिए रख दीजिए।
- अब फिंगर्स को फ्रिज में से निकालकर तेल में डीप फ्राई कर लीजिए और पसंदीदा चटनी के साथ खाने के लिए सर्व करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों