कच्चा आम का सीजन चल रहा है। खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। कच्चा आम से आप कई तरह की रेसिपीज बना सकते हैं, जैसे चटनी, पन्ना, खट मिट्ठी और कैंडी समेत कई सारी चीजें। लेकिन इन सभी चीजों से अलग, स्वादिष्ट और आसान रेसिपी है, आम तउहा। यह रेसिपी बनाने में जितना सरल है, खाने में उतना ही स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद। कच्चे आम से बने इस रेसिपी को गांव-देहात में तउहा कहा जाता है। तउहा कच्चे आम को उबालकर बनाया जाता है, बता दें कि कच्चा आम को ज्यादा खाने से यह सेहत को नुकसान पहुंचाता है, वहीं जब आप इसे उबालकर या आग में पकाकर खाते हैं, तो यह सेहत के लिए फायदेमंद है। चलिए बिना देर किए इस छत्तीसगढ़ी आम तउहा के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें: मिक्स दाल वड़ा है नाश्ते के लिए बेस्ट, बनाने के लिए देखें रेसिपी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
छत्तीसगढ़ी आम तउहा
एक पैन में दो आम को साफ पानी से धोकर एक बर्तन में रखें।
बर्तन में एक गिलास पानी डालकर आम को ढककर उबाल लें।
10-15 मिनट तक आम को पानी में उबालने के बाद उसे बाहर निकालकर ठंडा होने दें।
अब आम के छिलके और बीज को निकालकर अच्छे से मसल लें।
गूदा को उस उबले हुए पानी में मिक्स करें और उसमें जीरा पाउडर और नमक मिलाएं।
स्वाद के लिए जीरा का तड़का लगाकर खाने या पीने के लिए सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।