Eggless Omelette Recipe: बगैर अंडे के बनाएं ऑमलेट, जानें क्या है बनाने का आसान तरीका

अंडे में प्रोटीन होता है और इसलिए उसे डाइट प्लान में शामिल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अंडा नहीं खाते, ऐसे में उन्हें प्रोटीन से भरपूर नाश्ता खाना तो क्या किया जाए? बगैर अंडे के भी आप एक फ्लफी ऑमलेट तैयार करके उसका मजा ले सकते हैं।
image

मुझे अंडा खाना बहुत पसंद है। बचपन से प्रोटीन के सप्लीमेंट्स के रूप में हमारी प्लेट में एक-एक बॉयल किया अंडा रख दिया जाता था। कभी मम्मी अंडे की दूसरी डिश बना देती या फिर ऑमलेट और ब्रेड तो था ही ब्रेकफास्ट का अहम हिस्सा। प्रोटीन की जरूरत को पूरा करने के लिए अंडे को डाइट में शामिल करना एक आसान उपाय माना जाता है। लेकिन हर कोई अंडा नहीं खाता। कुछ लोग स्वाद की वजह से इसे पसंद नहीं करते, तो कुछ धार्मिक या शाकाहारी कारणों से अंडे से परहेज करते हैं।

हालांकि, हममें से अधिकांश लोग ऐसे भी हैं जो अंडा नहीं खाते। कुछ लोगों को हो सकता है ऑमलेट नहीं पसंद हो...ऐसे में प्रोटीन इनटेक लेने के कई सारे विकल्प हैं, लेकिन अंडा उनमें से एक जरूरी खाद्य पदार्थ है।

अब ऐसे लोग जो अंडा नहीं खा सकते हैं, वे भी ऑमलेट खा सकते हैं। ऐसे में उन्हें अंडे की जरूरत भी नहीं होगी और स्वाद की पूरी गारंटी भी होगी। यह स्वाद में इतना लाजवाब होता है कि इसे खाने के बाद शायद आपको अंडे वाले ऑमलेट की कमी भी महसूस न हो। खास बात यह है कि इसे बनाना बेहद आसान है और आपको थोड़ी बहुत चीजों की आवश्यकता होगी और हां ब्रेड बिल्कुल मत भूलिएगा।

अगर आप बिना अंडे के हेल्दी ब्रेकफास्ट का स्वाद लेना चाहते हैं, तो ब्रेड के साथ यह खास वेज ऑमलेट ट्राई करें और अपने दिन की शुरुआत टेस्टी और हेल्दी तरीके से करें।

इसे भी पढ़ें: वेज ब्रेड आमलेट बनाने की यह रेसिपी नहीं जानते होंगे आप

वेज ऑमलेट बनाने का तरीका-

vegetable omelette recipe

  • इसके लिए सबसे पहले एक कटोरे में ब्रेड स्लाइस डालें। ब्रेड के किनारे पहले हटा लें। इसके बाद बेसन, मैदा, नमक और हल्दी पानी डालें।
  • इसमें दूध और पानी डालकर अच्छे से मिलाएं। ध्यान रखें कि इसमें किसी तरह की कोई गांठ न रह जाए। बैटर तैयार हो जाए तो इसे 15 मिनट के लिए अलग रख दें।
  • अब एक नॉन-स्टिक पैन में तेल और मक्खन गर्म करें।
  • इसमें कटे हुए प्याज, हरी मिर्च और अदरक डालकर भूनें। फिर टमाटर और हरा धनिया डालकर 1 मिनट तक भूनें।
  • अब बैटर में लाल मिर्च और थोड़ा-सा गरम मसाला डालकर मिक्स करें। बैटर डालने से 1 मिनट पहले इसमें नमक डालकर मिलाएं और इसे तवे में डालकर फैला लें।

इसे भी पढ़ें: उबले हुए अंडे बच गए हैं तो बना डालें 5 स्टार डिशेज, ये रही आसान रेसिपीज

  • ब्राउन ब्रेड या जो भी ब्रेड आपको पसंद हो, उसके दो स्लाइस ऊपर के गीले भाग में रखें। जब निचला भाग पकने लगे और किनारे छोड़ने लगे, तब इसे तुरंत एक पलटे से पलटकर दूसरी ओर से भी पकाएं। अगर आप इसमें चीज डालना चाहें, तो एक स्लाइस चीज की डाल सकते हैं।
  • दोनों तरफ से पकने पर इसे निकालें और दो हिस्सों में काट लें। इसके साथ घर पर बनाई हरी चटनी सर्व करें। प्रोटीन से भरपूर इस नाश्ते का सुबह मजा लें।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

वेजिटेबल ऑमलेट Recipe Card

बगैर अंडे के ऑमलेट खाया है? अगर नहीं, तो आज बनाकर देखें।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :15 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 2
  • Cooking Level : Low
  • Course: Breakfast
  • Calories: 300
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • ऑमलेट के लिए: 1/2 टेबलस्पून तेल
  • 1 टीस्पून मक्खन
  • 1 मध्यम आकार का प्याज
  • 2 हरी मिर्च
  • 1/2 इंच अदरक
  • 1 मध्यम आकार का टमाटर
  • 1 टेबलस्पून हरा धनिया
  • 1 चीज की स्लाइस
  • 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 टीस्पून गरम मसाला
  • बैटर के लिए: 1 ब्रेड स्लाइस (किनारे काटकर)
  • 1 कप बेसन
  • 1/3 कप मैदा
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 टेबलस्पून हल्दी पानी
  • 1 कप दूध
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • 1-2 टेबलस्पून पिघला हुआ मक्खन
  • 2 ब्रेड की स्लाइस

विधि

  • Step 1 :

    बैटर की सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर 15 मिनट के लिए ढककर रखें।

  • Step 2 :

    एक पैन को गर्म करें और उसमें घी और तेल डालें। इसमें प्याज, हरी मिर्च और अदरक डालकर भूनें।

  • Step 3 :

    फिर टमाटर और धनिया डालकर पकाएं। बैटर में नमक डालकर पैन में डालें और फैलाएं।

  • Step 4 :

    ब्रेड के स्लाइस और चीज डालकर अच्छे से पकाएं। निकालकर काटें और चटनी के साथ सर्व करें।