आमतौर पर हम सभी के घर में रोजाना कुछ न कुछ सब्जी जरूर बनती है। सब्जियां खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद भी होता है। जिसके चलते हमें जरूर इनका सेवन करना चाहिए, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हम किचन में खाना बनाने चलते हैं और जब फ्रिज में सब्जी देखते हैं तो कुछ नहीं होता है। काम में व्यस्त होने के चलते सब्जी लाने का बहुत बार याद नहीं रहता है। इसके अलावा कभी-कभी हमें सब्जी खाने का ही मन नहीं होता है। अब ऐसे में हम सोचने लगते हैं कि आखिर ऐसा क्या बनाया जाए जिसको खाने के बाद मजा ही आ जाए, परंतु इस बीच कभी-कभी दिमाग में कुछ समझ आता है।
अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आपको बिल्कुल भी फिक्र करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपको दो ऐसी रेसिपीज बताने जा रहे हैं। जिनको खाने के बाद आप सब्जियां खाना भूल जाएंगी और फिर जब कभी आपको सब्जी खाने का मन नहीं हो या फिर घर में कोई सब्जी नहीं हो तो आप इन्हें झटपट बनाकर तैयार कर सकती हैं। इनको बनाने के लिए न दो ज्यादा इंग्रीडियंट्स की जरूरत होगी और न ही ज्यादा मेहनत। आइए फिर बिना देर किए हुए जान लेते हैं इन दो डिशेज को बनाने का तरीका। जिसको खाने के बाद हर कोई उंगलियां चाटता रह जाएगा।
ये भी पढ़ें: Gobhi Achari Sabzi Recipe: गोभी की ऐसी सब्जी आपने खाई नहीं होगी, हर बाइट में होगी स्वाद की बारिश
ये भी पढ़ें: Sahjan Ki Sabzi Banane Ki Vidhi: सहजन की सब्जी नहीं आती बनानी, तो इन टिप्स को फॉलो करके तैयार करें रेसिपी
अब आपके घर में कभी कोई सब्जी नही हो या फिर आपका कुछ अलग खाने के मन हो तो इन दो रेसिपीज को बनाकर जरुर ट्राई करें। हर कोई इसको चटकारे लेकर खाएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।