चटपटी और तीखी चाट खाना हर किसी को पसंद होता है। वहीं अगर मौसम बारिश का होता है फिर तो मजा दोगुना हो जाता है। आमतौर पर चाट हर मौसम में लोगों की पसंद होती है। अधिकतर घरों में आलू, फ्रूट्स और स्प्राउट्स आदि की ही चाट ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में हर बार एक जैसा स्वाद पाकर हर कोई बोर हो जाता है। अब हम नई डिशेज की तलाश करने लगते हैं ताकि खाने के बाद मजा आए और साथ ही मुंह का भी स्वाद बदल जाए। अगर आपके घर में भी चाट खाने के शौकीन लोग हैं और आप अबतक कई तरीके की चाट का स्वाद चख चुकी हैं, तो आज हम आपको एक बेहतरीन चाट की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसको आप वीकेंड पर या मेहमानों के घर पर आ जाने पर फटाफट से तैयार कर सकती हैं। अधिकतर घरों में भिंडी से सब्जी बनाई जाती हैं, लेकिन आज हम आपको इस लेख में कुरकुरी भिंडी की चाट बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसको शेफ रणवीर बरार ने शेयर किया है। इस यूनिक भिंडी की चाट को खाने के बाद हर कोई उंगलियां चाटता रह जाएगा। आइए जान लेते हैं इसको बनाने का तरीका।
ये भी पढ़ें: सुबह के नाश्ते के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं यह बेहतरीन चाट
ये भी पढ़ें: भारत में फेमस हैं चाट की कई वैरायटीज, नाम से ही मुंह में आ जाता है पानी
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन टिप्स की मदद से बनाएं कुरकुरी भिंडी चाट
एक पैन में पानी डालकर उसमें पालक और नमक डालकर ब्लांच करें।
पालक उबल जाने के बाद उसमें बर्फ के पानी में डालकर ठंडा होने के बाद प्यूरी बना लें।
भिंडी को धोकर सुखा लें और उसको बीच से दो भागों में लंबा काटें।
एक बाउल में दही लेकर उसमें जीरे, राई, करी पत्ता और हींग का तड़का लगाएं।
अब एक पैन को गैस पर रखकर उसमें घी डालें। फिर उसमें लहसुन, हरी मिर्च डालकर भूनें।
फिर इसमें आपको कटा हुआ सोया और पालक की प्यूरी और, काली मिर्च, नमक डालकर पका लेना है।
अब एक बाउल में बेसन लेकर उसमें उसमें हींग और पानी डालकर पतला घोल बना लें।
इसमें आपको कटी हुई भिंडी लपेटकर गर्म तेल में फ्राई करके क्रिस्पी करनी है।
अब एक प्लेट में पालक की प्यूरी, फिर फ्राई भिंडी और ऊपर से दही और अनार दाने डालकर गार्निश करें।
आपकी टेस्टी कुरकुरी भिंडी चाट बनकर तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।