गर्मियों के मौसम में किचन में जाने का किसी भी महिला का मन नहीं होता है। जाहिर है, गर्मी में रहना किसे पसंद होगा। लेकिन घरवालों के लिए खाना और नाश्ता तो रोज बनाना ही पड़ता है, ऐसे में खाने में क्या बनना है यह तो फिर भी प्लान करना आसान होता है मगर नाश्ते में क्या बनाया जाए, इस पर सोचने में ही काफी समय व्यर्थ हो जाता है।
गर्मियों के मौसम में टेस्ट और हेल्दी ब्रेकफास्ट आइटम में विकल्प कम नहीं हैं, मगर सबसे आसान होता है पराठा बनाना। तो आज हम आपको समर स्पेशल पुदीने का पराठा बनाना सिखाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: सादे पराठे में लगाकर खाएं ये खास मसाला, सीखें आसान विधि
विधि
- सबसे पहले आपको घर पर ही पुदीना मसाला तैयार करना है। आप पहले से ही पुदीना मसाला तैयार करके रखती हैं तो पराठे बहुत जल्दी बन कर तैयार हो जाएंगे।
- पुदीना मसाला तैयार करने के लिए आपको 3 बड़े चम्मच सूखा पुदीने की पत्ती का पाउडर, 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर, 1 बड़ चम्मच अमचूर पाउडर, 1 छोटा चम्मच सफेद नमक, 1 छोटा चम्मच काला नमक, 1 छोटा चम्मच भुना जीरा, 1 चुटकी हींग, 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर लेना है और सभी को आपस में अच्छी तरह से मिक्स करना है।
- अब एक परात में आटा लें और उसमें पुदीना मसाला मिक्स कर लें। इसके साथ ही इसमें हरी मिर्च और लहसुन-प्याज कटा हुआ डालें। फिर पानी की मदद से आटा गूंथ लें।
- इसके बाद आप 5 मिनट के लिए आटे को सेट होने के लिए रख दें और फिर पराठे के लिए लोई तैयार करें।
- अब आप पराठा तवे पर सेक कर, चटनी या अचार (अचार जो बढ़ाएंगे खाने का स्वाद) के साथ उसे परोसें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों