बारिश के मौसम में गरमा -गरम पकौड़े मिल जाएं तो बात ही क्या है। वास्तव में पकौड़े चाहे किसी भी चीज के क्यों न हों स्वाद से भरे हुए ही होते हैं। लेकिन जब पकौड़े कुछ अलग तरीके से बने हों तो बात ही क्या है।
आज हम आपको रेसिपी ऑफ़ द डे में गरमा -गर्म पोहा पकौड़े की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसका स स्वाद आपकी चाय की चुस्कियों के साथ बारिश का भरपूर मजा भी देगा।
बनाने का तरीका
- पोहा के पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले पोहा को अच्छी तरह से धोएं। अगर आप पतले पोहे का इस्तेमाल कर रही हैं तो इसे हल्का सा धोकर अलग कर लें। मोटे पोहे को थोड़ी देर पानी में भीगा रहने दें।
- इसके बाद पानी को अच्छी तरह छानकर पोहा को अलग रखकर छोड़ दें जिससे पानी इससे अच्छी तरह सूख जाए। पोहे (पोहा और हरी मटर की कटलेट रेसिपी) को एक बड़े बाउल में डालें और इसमें कटा हुआ प्याज, मैश किया हुआ आलू, अदरक का पेस्ट, धनिया और करी पत्ते डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
- इस मिश्रण में आवश्यकतानुसार नमक, मिर्च पाउडर,अजवाइन , आमचूर पाउडर डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। इसमें मूंगफली और बेसन डालकर अच्छी तरह से मिलाएं ।अब हाथ में थोड़ा तेल डालकर छोटे आकार की बॉल्स तैयार करें।
- कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करें और गैस की फ्लेम धीमी करें। एक -एक करके पकोड़े डालकर तलें और क्रिस्पी होने पर बाहर निकालें। प्लेट में पकौड़े सर्व करें और चटनी के साथ इसका स्वाद उठाएं।
इसे जरूर पढ़ें:सिर्फ 2 कच्चे आलू से झटपट बनाएं ये चटपटे और क्रिस्पी लच्छा पकोड़ा
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों