किसी भी मौसम में गरमा-गरम स्नैक्स सामने आ जाएं तो बात ही क्या है। चाय के साथ अगर स्नैक्स हो जाएं तो चाय का मजा भी बढ़ जाता है। अगर आप स्नैक्स में कुछ नया बनाने का सोच रही हैं, जो हेल्दी होने के साथ टेस्टी भी हो तो कुछ ही मिनटों में पोहा और हरी मटर से स्वादिष्ट कटलेट तैयार कर सकती हैं।
पोहा और हरी मटर की कटलेट बनाने में जितनी आसान है स्वाद में उससे कहीं ज्यादा लाजवाब है। यही नहीं इसका स्वाद बड़ों के साथ बच्चों को भी पसंद आएगा और ये बच्चे के टिफ़िन के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है। तो चलिए आज आपको रेसिपी ऑफ द डे में बताते हैं पोहा और हरी मटर कटलेट की आसान रेसिपी।
बनाने का तरीका
- पोहा और हरी मटर के कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले आप उबली मटर और आलू को अच्छी तरह से मैश करके पेस्ट तैयार करें। ध्यान रखें आपको आलू और मटर दोनों को अलग-अलग उबालना है क्योंकि आलू देर से उबलते हैं और मटर जल्दी उबल जाती है।
- मटर और आलू के पेस्ट में धनिया मसाला, जीरा, लहसुन अदरक का पेस्ट हरी मिर्च और स्वादानुसार नमक मिलाकर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें। आपको सारे मसालों को ऐसे मिक्स करना है कि ये पेस्ट में मिल जाएं और इसका स्वाद समान रूप से आए।

- लगभग 10 मिनट तक भीगे हुए पोहे को अच्छी तरह से निचोड़कर इसका पानी अलग कर दें। ध्यान रखें कि पानी अच्छी तरह से पोहे से निकल जाए नहीं तो कटलेट को तलते समय ये कढ़ाही में फ़ैल सकता है।
- पोहे को अच्छी तरह से मटर और आलू के पेस्ट में मिक्स करें और बाइंडिंग के लिए इसमें ऊपर से ब्रेड क्रम्ब्स मिलाएं। इन्हें अच्छी तरह से मिक्स करके कटलेट का आकर दें। आप अपनी पसंद के अनुसार कटलेट (ओट्स कटलेट की रेसिपी) का आकार बना सकती हैं।
- गैस में कढ़ाही रखें और उसमें आवश्यकतानुसार तेल डालें। तेल को माध्यम आंच में गर्म होने दें और आंच को धीमा करके इसमें एक-एक करते हुए कटलेट तलने के लिए डालें। आप कटलेट किसी नॉन स्टिक पैन में भी तैयार कर सकती हैं। इसमें तेल की कम आवश्यकता होगी और कटलेट क्रिस्पी भी बनेंगे।
- अगर आप इसे कढ़ाही में तल रही हैं तो कटलेट को हल्का भूरा होने तक पकाएं और पलटकर दोनों तरफ से अच्छी तरह से सेंक लें। कटलेट तैयार हैं, आप इन्हें किसी प्लेट में निकाल लें और हरी धनिया से गार्निश करके ऊपर से चाट मसाला डालें। इसे चटनी या सॉस के साथ इसका मजा उठाएं।
इसे जरूर पढ़ें:20 मिनट में चटपटे और स्वादिष्ट 'वॉलनट कबाब' घर पर ऐसे बनाएं
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों