समोसा तो आपने खाया ही होगा, क्यों न इस बार कुछ नया ट्राई करके देखें। समोसे के साथ वैसे भी कई सारे प्रयोग होने लगे हैं। अब बाजारों में मैकरोनी, पिज्जा, चॉकलेट, मैगी समोसा भी मिलने लगा है और कमाल की बात यह है कि लोग इन्हें भी बड़े चाव से खाते हैं।
अभी कुछ सालों से स्पाइसी चाइनीज नूडल्स वाले समोसे भी काफी ट्रेंड में हैं। इनमें आलू की जगह स्पाइसी नूडल्स स्टफ किए जाते हैं और फिर तेल में डीप फ्राई किया जाता है।
बस फिर चलिए आज नूडल्स वाले समोसे बनाना सीखें। आपके बच्चों को भी यह समोसा बड़ा पसंद आएगा और वो भी इसका भरपूर मजा उठाएंगे।
इसे भी पढ़ें : नॉनवेज लवर्स बना सकते हैं यह डिफरेंट स्टाइल समोसे
इसे भी पढ़ें : एकदम परफेक्ट बनेंगे आपके समोसे बस आटा गूंथते समय इन बातों का रखें ध्यान
Image Credit: google searches, telugufoods
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आइए आज आपको नूडल्स वाले समोसे बनाने की विधि बताएं। आप इन्हें 30-35 मिनट में आसानी से तैयार कर सकती हैं।
सबसे पहले नूडल्स को उबाल लें और सब्जियों को बारीक लंबा-लंबा काट लें।
इसके बाद पैन में तेल गर्म करें और अदरक, लहसुन और चुटकी भर नमक डालकर उसे सॉते करें।
अब इसमें सब्जियां डालने के बाद रेड चिली सॉस और सोया सॉस डालकर मिक्स कर लें।
इसमें हरा प्याज डालें और मीडियम आंच पर इसे 5 मिनट के लिए भून लें। अब कॉर्नस्टार्च डालकर सारी चीजों को मिक्स करें।
इसमें नूडल्स डालें और सारी चीजें मिलाकर नूडल्स को 3-4 मिनट के लिए पकाएं।
एक मिक्सिंग बाउल में मैदा, अजवाइन, नमक, थोड़ा-सा तेल और पानी डालकर आटा गूंथ लें और उसे ढककर 30 मिनट के लिए रखें।
इस आटे की लोइयां बनाएं और फिर बेलकर पूरी का आकार दें। अब इन शीट्स को लेकर किनारे से थोड़े पानी के मदद से पॉकेट बनाएं।
इन पॉकेट्स में नूडल्स स्टफ करें और किनारों को अच्छी तरह से सील कर लें।
एक कढ़ाही में तेल गर्म करके समोसे को सुनहरा होने तक फ्राई करें। इन्हें गर्मागर्मा निकालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।