रमजान के मौके पर आधी रात को भूख न लगे ऐसा बहुत कम होता है। इफ्तार करने के बाद और सेहरी से पहले अक्सर भूख लगती है, जिसमें हम कुछ हल्का और हेल्दी खाना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार हमारे समझ नहीं आता कि ऐसा क्या खाया जाए जो हल्का भी हो और टेस्टी भी। अगर आप भी ऐसी ही किसी हेल्दी और जल्दी बनने वाली स्नैक की तलाश में हैं, तो कॉर्न से बने ये आसान स्नैक्स आपके लिए परफेक्ट हैं।
बता दें कि कॉर्न बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं, जो हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं। कॉर्न फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर होता है, जो डाइजेशन को दुरुस्त रखने के साथ हल्का भी होता है। अगर आप इसके स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कुछ मजेदार और झटपट बनने वाली लेट-नाइट रेसिपीज-
अगर आपको बहुत ही जल्दी कुछ बनाना है, तो बटर गार्लिक स्वीट कॉर्न बेस्ट है। यह सिर्फ 5 मिनट में तैयार हो जाता है और यकीनन घर में हर किसी को पसंद आएगा। इसमें मक्खन का स्मूथ टेक्सचर, लहसुन की जबरदस्त खुशबू और स्वीट कॉर्न की नेचुरल मिठास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें- कॉर्न फ्लेक्स की इन 3 आसान डिशेज़ से स्नैक्स का लें मज़ा
अगर आप कुछ हल्का खाना चाहते हैं, तो कॉर्न को सिर्फ स्टीम्ड करके भी खा सकते हैं। आप इससे सलाद तैयार कर सकते हैं। बता दें स्टीम्ड कॉर्न सलाद बहुत ही स्वादिष्ट होता है। इसे फ्रेश कॉर्न और सब्जियों से तैयार किया जाता है।
आप कॉर्न में थोड़ा तड़का भी लगा सकते हैं। इससे आपके मुंह का मजा अच्छा हो जाएगा। आप घर पर झटपट तैयार कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस मसाले और चीज की जरूरत होगी। तैयार करने के लिए आप नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- स्वीट कॉर्न से बनाएं 3 ईज़ी और टेस्टी स्नैक्स और सर्दियों का उठाएं भरपूर मज़ा
तो अगली बार जब आधी रात को भूख लगे, तो कोई भी अनहेल्दी स्नैक्स खाने की बजाय ये हेल्दी कॉर्न स्नैक्स ट्राई करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।