भारत में हर उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और उत्सव के मौके पर कई तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं। हालांकि, हर त्योहार अपने पारंपरिक व्यंजनों के लिए भी मशहूर है। लेकिन सावन एक ऐसा महीना है, जिसमें महिलाएं व्रत रखती हैं और फलाहार खाती हैं। ज्यादातर महिलाएं मखाने का सेवन करती हैं और इसलिए इसकी खपत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
क्योंकि उपवास के दौरान मखाने शुद्ध भी माना जाता है। लेकिन अगर आप मखाने खाकर बोर हो गई हैं, तो आप बर्फी बना सकती हैं। जी हां, वो भी बिना घी और ज्यादा चीनी इस्तेमाल करें, कैसे आइए आज की रेसिपी ऑफ द डे में जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- घर पर ही बनायें खजूर और ड्राई फ्रूट्स की टेस्टी बर्फी
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आप बिना इस्तेमाल करे घर पर मखाने की ये रेसिपी ट्राई कर सकती हैं।
बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन में मखाने को भूनकर लें।
फिर इसमें मूंगफली को भी डालें और 5 मिनट तक भून लें।
अब इसे अब मिक्सर में डालें और बारीक पीस लें और दूसरे पैन में दूध और चीनी डालें।
फिर इसे उबाल लें और इसमें पिसा हुआ मिश्रण डाल दें। साथ ही, आप इसमें मिल्क पाउडर भी डाल सकती हैं।
सभी सामग्री को डालने के बाद आप इसे अच्छी तरह से चलाती रहें ताकि नीचे लगे नहीं।
अब इसे एक प्लेट में निकालें और थोड़ी देर सेट होने के लिए रख दें।
फिर इसे बर्फी के शेप में काट लें और टेस्टी मखाने की बर्फी सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।