herzindagi
khajoor ki burfi big

घर पर ही बनायें खजूर और ड्राई फ्रूट्स की टेस्टी बर्फी

बर्फी खाने में जितनी टेस्टी लगती है बनाने में भी उतनी ही आसान होती है। केवल आपको तरीके की, जानकारी होनी चाहिए। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-29, 16:00 IST

मां को भोग चढ़ाने के लिए बर्फी खरीदने बाहर जा रहे हैं तो एक बार यहां बर्फी बनाने की रेसिपी जान लें। क्योंकि मिलावट के जमाने में बाहर से मिठाई खरीदकर खाना is not safe. 

इसलिए अपने हेल्थ के प्रति कोई कोताही ना बरतें और आज ही घर पर खजूर और ड्राईफ्रूट की टेस्टी बर्फी बनाना सीखें। ये बर्फी स्वादिष्ट भी होती है और पौष्टिक गुणों से भरपूर भी। सबसे अच्छी बात है कि इसे आसानी से और कम समय में भी बनाया जा सकता है। 

अरे यार फिर यही एक्सक्यूज की बनाना नहीं आता... !! 

हम है ना। इसलिए आज आपको बर्फी की रेसिपी बताने वाले हैं। 

बर्फी बनाने की जरूरी सामग्री - 

  • 2 कप खजूर
  • 1/2 कप अखरोट
  • 1/2 कप काजू
  • 2 टेबल स्पून पिस्ता
  • 1/2 कप बादाम
  • 1/2 कप कद्दूकस किया हुआ नारियल
  • 2 बड़े चम्मच खसखस
  • 2 बड़े चम्मच चिरोंजी
  • 1 जायफल 
  • 6 से 7 छोटी इलाइची 
  • 2 बड़े चम्मच देशी घी

 

khajoor ki burfi  Inside

बनाने की विधि 

  • बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले खजूर में से बीजों को अलग कर के उन्हें बारीक काट लें। 
  • इसके साथ काजू, बादाम, अखरोट और पिस्ता के भी 7 से 8 टुकड़े कर लें।  
  • फिर छोटी इलाइची के दानों और जायफल को साथ में कूट कर पाउडर बना लें।
  • अब एक बर्तन को गैस में रख दें और उसमें कटे हुए काजू, बादाम और अखरोट को धीमी आंच पर 2 से 3 मिनट के लिए फ्राई करें। 
  • अब इन चीजों में एक चम्मच घी डालकर 2 मिनट तक हल्का भूरा होने तक भूनें। 
  • फिर इसमें जायफल, इलाइची का पाउडर, चिरोंजी और कद्दू कस किया नारियल डालकर मिलाएं। 
  • जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो हाथ पर थोड़ा घी लगाकर मिश्रण को हाथों में दबा-दबा कर बेलनाकार रोल बना लें। 
  • किसी प्लेट में ग्राइंड पिस्ता डालें और रोल को पिस्ते के ऊपर रखकर लपेटें। 
  • रोल को पिस्टे में अच्छी तरह से लपेट लें। फिर इन रोल्स को 2 घंटे के लिये फ्रिज में रख दें।
  • अब आपकी खजूर ड्राई फ्रूट बर्फी तैयार है। 
  • अब आप माता को भोग लगा सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।