रोज बनाई जाने वाली आलू-बीन्स की सब्जी को इन 2 तरीकों से बनाएं और भी ज्यादा मजेदार

अगर आप भी आलू बीन्स की सब्जी को नए तरीके से बनाना चाहती हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो और सब्जी को बनाएं टेस्टी।

beans sabzi

रोजाना एक ही तरह से बनाई जाने वाली आलू बीन्स की सब्जी खा खाकर बच्चे और बड़े दोनों ही बोर हो जाते हैं। इसलिए हमें हमेशा ट्राई करते रहना चाहिए कि खाने में कुछ न कुछ नया करते रहें। जिससे सभी को खाना खाने में स्वाद आता है।

आज हम आपको ऐसे 2 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप आने वाले त्योहारों में सादी सी बीन्स की सब्जी को इन तरीकों से मजेदार बना सकती हैं। तो चलिए जानते है क्या हैं वो 2 तरीके।

दही

curd

खाना का स्वाद तब और भी बढ़ जाता है जब उसमें दही मिल जाती है। आप सब्जी बनाते समय जब मसाला पकाएं तो आलू और बीन्स के साथ ही दही भी डाल दीजिए। यह आपकी सब्जी के स्वाद को कई गुना बढ़ा देगा।

अगर आप दही मिलती हैं तो सब्जी थोड़ा ग्रेवी वाली(इन तीन चीजों से गाढ़ी करें ग्रेवी) बन जाएगी। अगर आप सब्जी के साथ रायता बनाते हैं तो वो भी नहीं बनाना पड़ेगा। आप चाहे तो शुरुआत में जीरे और दही से तड़का भी दे सकती हैं। उससे सब्जी और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनेगी।

इन बातों का रखें ध्यान

  • दही का इस्तेमाल करने से पहले चख लें कि दही खट्टी तो नहीं है।
  • आप सब्जी में आमचूर मसाला भी डाल सकती हैं।

मैगी मसाला

maggi masala

वैसे तो घर के सभी मसाले सब्जी का स्वाद बढ़ा देते हैं लेकिन रोज वही मसालों वाली सब्जी कभी-कभी हमारे स्वाद को नीरस कर देती है। इसलिए अगर आप अपनी आलू बीन्स की सब्जी के टेस्ट को थोड़ा मजेदार बनाना चाहती हैं तो उसमें मैगी मसाला डाल सकती हैं। मैगी मसाला सब्जी को बेहतरीन स्वाद देता है और बच्चे भी इसे मजे से खाने लगते हैं।

मैगी मसाले के अन्य उपयोग

  • आप मैगी मसाले(घर पर ही बनाएं मैगी मसाला) को किसी दूसरी सब्जी में भी डाल सकती हैं।
  • यह किसी भी सब्जी के स्वाद को बढ़ा देता है।
  • आप चाहे तो इसे अपने रोजाना के मसलों में शामिल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-इस तरह करें रेसिपीज में मैगी मसाला का इस्तेमाल, बढ़ जाएगा जायका

हम इसी तरह की मजेदार टिप्स आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik, amazon, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP