आज का दिन भगवान शिव की उपासना का है। इस दिन शिव की पूजा की जाती है और प्रसाद चढ़ाया जाता है। कई लोग उनके पसंदीदा व्यंजन भी चढ़ाते हैं, वैसे प्रसाद में गन्ने का रस, पंचामृत, मावा से बनी मिठाइयां, भांग, धतूरा और कई पारंपरिक व्यंजन शामिल होते हैं।
इस शुभ अवसर पर अगर आप भी कुछ अलग और पौष्टिक प्रसाद बनाना चाहते हैं, तो चुकंदर बर्फी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह बर्फी न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि चुकंदर के प्राकृतिक पोषक तत्वों से भरपूर होती है। बर्फी का स्वाद बढ़ाने के लिए आप ड्राई फ्रूट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, तो देर किस बात की आइए इस लेख में इसकी रेसिपी जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- गुरुद्वारे वाला कड़ा प्रसाद घर पर बनाने के आसान ट्रिक्स जानें
इसे जरूर पढ़ें- Janmashtami Prasad Recipe: प्रसाद को टेस्टी बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 चीज़ें, स्वाद हो जाएगा दोगुना
Image Credit- (@freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इस तरह तैयार करें चुकंदर की बर्फी।
एक भारी तले की कड़ाही में 1 चम्मच घी गरम करें और उसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें।
अब इसमें आधा कप दूध डालकर धीमी आंच पर पकने दें। जब चुकंदर नरम हो जाए, तो चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं।
जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे, तो उसमें इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे डालें।
एक थाली में थोड़ा घी लगाकर चिकना करें और मिश्रण को उसमें फैला दें।
इसे 1 घंटे के लिए ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद मनचाहे आकार में बर्फी काटें।
भगवान शिव को भोग के रूप में चढ़ाएं और मावा डालकर बर्फी को मावा से भी गार्निश कर सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।