Maha Shivratri 2025 Prasad Recipe: महाशिवरात्रि में बनाएं चुकंदर और ड्राई फ्रूट्स की बर्फी, आसान है बनाना यह प्रसाद

इस शुभ अवसर पर अगर आप भी कुछ अलग और पौष्टिक प्रसाद बनाना चाहते हैं, तो चुकंदर बर्फी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसकी आसान रेसिपी हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। 
image

आज का दिन भगवान शिव की उपासना का है। इस दिन शिव की पूजा की जाती है और प्रसाद चढ़ाया जाता है। कई लोग उनके पसंदीदा व्यंजन भी चढ़ाते हैं, वैसे प्रसाद में गन्ने का रस, पंचामृत, मावा से बनी मिठाइयां, भांग, धतूरा और कई पारंपरिक व्यंजन शामिल होते हैं।

इस शुभ अवसर पर अगर आप भी कुछ अलग और पौष्टिक प्रसाद बनाना चाहते हैं, तो चुकंदर बर्फी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह बर्फी न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि चुकंदर के प्राकृतिक पोषक तत्वों से भरपूर होती है। बर्फी का स्वाद बढ़ाने के लिए आप ड्राई फ्रूट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, तो देर किस बात की आइए इस लेख में इसकी रेसिपी जानते हैं।

चुकंदर बर्फी की विधि

Simple shivratri bhog recipe

  • एक भारी तले की कड़ाही में 1 चम्मच घी गर्म करें और उसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें। हल्की आंच पर 5-7 मिनट तक भूनें ताकि कच्चापन दूर हो जाए।

इसे जरूर पढ़ें-गुरुद्वारे वाला कड़ा प्रसाद घर पर बनाने के आसान ट्रिक्स जानें

  • अब इसमें आधा कप दूध डालकर धीमी आंच पर पकने दें। जब चुकंदर नरम हो जाए, तो चीनी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • अब मावा डालें और लगातार चलाते हुए मिश्रण को पकाएं। जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे, तो उसमें इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे डालें।
  • एक थाली में थोड़ा घी लगाकर चिकना करें और मिश्रण को उसमें फैला दें। इसे 1 घंटे के लिए ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद मनचाहे आकार में बर्फी काटें।

इसे जरूर पढ़ें-Janmashtami Prasad Recipe: प्रसाद को टेस्टी बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 चीज़ें, स्वाद हो जाएगा दोगुना

  • भगवान शिव को भोग के रूप में चढ़ाएं और मावा डालकर बर्फी को मावा से भी गार्निश कर सकते हैं।

Image Credit- (@freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

चुकंदर की बर्फी Recipe Card

इस तरह तैयार करें चुकंदर की बर्फी।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :25 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 85
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • चुकंदर- 2 (कद्दूकस किए हुए)
  • मावा (खोया)- 1 कप
  • दूध- आधा कप
  • चीनी- आधा कप (स्वादानुसार)
  • देसी घी- 2 बड़े चम्मच
  • इलायची पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • कटे हुए मेवे- 2 बड़े चम्मच (बादाम
  • काजू
  • पिस्ता)

विधि

  • Step 1 :

    एक भारी तले की कड़ाही में 1 चम्मच घी गरम करें और उसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें।

  • Step 2 :

    अब इसमें आधा कप दूध डालकर धीमी आंच पर पकने दें। जब चुकंदर नरम हो जाए, तो चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं।

  • Step 3 :

    जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे, तो उसमें इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे डालें।

  • Step 4 :

    एक थाली में थोड़ा घी लगाकर चिकना करें और मिश्रण को उसमें फैला दें।

  • Step 5 :

    इसे 1 घंटे के लिए ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद मनचाहे आकार में बर्फी काटें।

  • Step 6 :

    भगवान शिव को भोग के रूप में चढ़ाएं और मावा डालकर बर्फी को मावा से भी गार्निश कर सकते हैं।