अगर आप गुरुद्वारे जाते हैं तो आपने वहां प्रसाद भी जरूर खाया होगा। कड़ा प्रसाद गुरुद्वारे में मिलने वाला वो प्रसाद है जिसके लिए कभी मना न किया जा सकता है और न लोग करते हैं। ऐसा कहते हैं कि गुरु के द्वार से कभी वापिस खाली हाथ नहीं लौटा जाता, इसलिए वह कड़ा प्रसाद को अपने मीठे आशीर्वाद के रूप में भक्तों को देते हैं।
अब यह हुआ कि कड़ा प्रसाद का क्या महत्व है, लेकिन हम इसके स्वाद के बारे में भी बात करते हैं। कड़ा प्रसाद भरपूर घी में बनाया जाता है। यह बहुत स्वादिष्ट होता है और इसे सूजी से नहीं बल्कि आटे से ही बनाया जाता है।
आप मंदिर में चढ़ाने के लिए इसे घर पर भी बना सकती हैं, इसे बनाने के लिए आपको बस कुछ जरूरी टिप्स ध्यान रखने हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वही सीक्रेट टिप्स बताने वाले हैं, जिसे आजमाकर आप भी स्वादिष्ट कड़ा प्रसाद घर में बना सकेंगी।
इसे भी पढ़ें : इस आसान रेसिपी से बनाएं बची हुई रोटियों का टेस्टी हलवा
वैसे तो कड़ा प्रसाद तैयार करने में किसी और चीज की आवश्यकता नहीं होती है। घी में अच्छी तरह से भूना गया आटा जो फ्लेवर देता है, वो काफी होता है। हालांकि आप अगर इसके स्वाद को और बढ़ाना चाहें तो आखिर शीरा के बार इसमें चुटकी भर इलायची का पाउडर डालकर मिला लें।
इसके अलावा आप आखिर में इसमें अपनी मनपसंद के ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकती हैं, जिससे इसका टेस्ट एन्हांस होगा।
इसे भी पढ़ें : सर्दियों के मौसम में खूब फायदा करता है ‘गुड़ और आटे का हलवा’
देखा कड़ा प्रसाद घर पर बनाना कितना आसान है। आप भी इन ट्रिक्स को अपना घर पर इसे एक बार जरूर ट्राई कीजिए और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर जरूर करें।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। इस लेख को लाइक करें और अपने मित्रों के साथ भी इस रेसिपी को जरूर शेयर करें। इसी तरह फूड स्कूल सीरीज में हम बेहतरीन रेसिपीज बनाने की टिप्स आपके लिए लाते रहेंगे। ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik, foodrecipesofindia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।