सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में खाने पीने की बहुत सारी चीजें उपलब्ध होती हैं। घर में भी आप ऐसी बहुत सारी चीजें विंटर्स में बना सकती हैं जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती हैं। इन्हीं में से एक है गुड़ और आटा का हलवा। आपने बहुत तरह के हलवे खाए होंगे मगर, गुड़ और आटे का हलवे सबसे अलग होता है। यह घर में ही बहुत ही आसानी से मिल जाता है। इतना ही नहीं यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है। इस हलवे को अगर आप सर्दियों के मौसम में खाते हैं तो आप सर्दी और खांसी से बच जाते हैं। वहीं अगर आपको बुखार या खांसी है तब भी आप यह हलवा खा सकती हैं। इस हलवे को बहुत ही कम समय और सामग्री में घर पर ही बनाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि आप यह हलवा घर में कैसे बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
सर्दियों के मौसम में अगर आपको भी बहुत जल्दी-जल्दी खांसी और बुखार हो जाता है तो आप भी गुड़ और आटे का हलवा जरूर खाना चाहिए।
सबसे पहले एक पैन लें और उसमें घी गरम करें
अब पैन में आटा डालें और आटे को घी में खूब भूनें। जबतक आटा थोड़ा सुनहरा न हो जाए तब तक उसे भूनें। इससे आटा पैन में चिपकेगा नहीं।
इसके बाद 2 कप पानी में कुछ देर के लिए गुड़ को भिगो दें। जब गुड़ पानी में पिघल जाए तो उस पानी को आटे में डालें।
इसके बाद मिश्रण में इलाइची पाउडर, केसर डालें और उसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
इसे तब तक पकाएं जब तक यह मिश्रण थिक न हो जाए।
अब हलवे को ड्राय फ्रूट्स से गार्निश करें और गरम-गरम खाने के लिए परोसें।
आप इस हलवे को 3 से 4 दिन तक फ्रिज में रख कर प्रीहीट करके भी खा सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।