अचार एक ऐसा व्यंजन है जिसे भारतीय थाली में जरूर शामिल किया जाता है। क्योंकि अचार का नाम लेते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है। साथ ही, इसे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी लोग बड़ी शौक से खाते हैं। इसलिए आपको अचार में कई तरह की वैरायटीज मिल जाएंगी जैसे- तीखा अचार, मीठा अचार, खट्टा-अचार आदि।
लेकिन क्या आपको पता है कि आप केवल नींबू के छिलके से टेस्टी अचार तैयार कर सकती हैं। जी हां, आज हम आपके लिए नींबू के छिलके से अचार बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप सिर्फ 10 मिनट में बना सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़े- गर्मियों में इंस्टेंट आम का अचार बनाने की रेसिपी कुणाल कपूर से जानें
इसे ज़रूर पढ़े- Kitchen Tips: टेस्ट का तड़का लगाना है तो घर पर अचार का मसाला इस तरह बनाएं
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आप इन स्टेप्स से घर पर नींबू के छिलके का अचार बना सकती हैं।
नींबू का अचार बनाने के लिए सबसे पहले नींबू के छिलके को साफ कर लें।
फिर इसके बाद इसे पानी में 2 मिनट के लिए भिगोकर रख दें ताकि नींबू के छिलके मुलायम हो जाएं।
अब छिलके एक बाउल में निकालें और इसे 5 मिनट तक ओवन में बेक करने के लिए रख दें।
अब एक बाउल में सभी मसाले जैसे नमक, काला नमक, लाल मिर्च, धनिया पाउडर आदि डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
अब नींबू के छिलके को 2 हिस्सों में से काट लें और उसमें मसाला भर लें और ऊपर से तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
अब इस बाउल को 4 मिनट के लिए ओवन में रखें और नींबू को बेक करने के लिए छोड़ दें।
अब इसे निकालने और शीशे के जार में रखें और सर्व करें। बस आपका नींबू के छिलके का अचार तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।