सर्दी का मौसम आते ही हम सभी की भूख और क्रेविंग्स दोनों ही बढ़ जाती हैं। इतना ही नहीं, इस मौसम में मार्केट मे कई तरह की सब्जियां भी अवेलेबल होती हैं तो ऐसे में आपके पास खाने-पीने के ऑप्शन की भी कोई कमी नहीं होती है। ठंड के दिनों में कम्बल में बैठकर हर वक्त कुछ ना कुछ हल्का और गरमा-गरम खाने का मन करता ही है। आमतौर पर, इन दिनो में लोग चाय व स्नैक्स का सेवन अधिक करते हैं।
अगर आपको ठंड के मौसम में बार-बार चाय के साथ स्नैक्स खाना अच्छा लगता है, लेकिन अब आप कुछ हटकर टेस्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ विंटर स्नैक्स को ट्राई कर सकती हैं। विंटर में मिलने वाली सब्जियों व अन्य चीजों से बनने वाले यह स्नैक्स आपको भीतर तक तृप्ति का अहसास करवाते हैं। तो चलिए आज हम आपको इन विंटर स्नैक्स की रेसिपीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए-
अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें स्नैक्स में फ्रेंच फ्राइस खाना काफी अच्छा लगता है, तो ऐसे में आपको एक बार शकरकंद की मदद से बनने वाले इन वेजेस को भी एक बार अवश्य टेस्ट करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- सुबह नाश्ते में सर्व करें कश्मीरी गुलाबी चाय, जानें बनाने की आसान विधि
आपके बेक्ड स्पाइस स्वीट पोटैटो वेज तैयार है। आप इन्हें ऐसे ही खा सकते हैं या फिर अपनी मनपसंद डिप के साथ भी सर्व कर सकते हैं।
अगर आप कंबल में बैठकर अक्सर पोटैटो चिप्स खाते हैं तो अब उसकी जगह टेस्टी और हेल्दी केल चिप्स तैयार करें। यह बनाने में बेहद आसान है और इसे आप स्नैक्स के रूप में पार्टीज से लेकर पिकनिक में सर्व कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- तंदूरी डिशेज बनाने का है प्लान, तो ज़रूर अपनाएं ये किचन टिप्स
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- addapinch, healthyfitnessmeals, veggiefestchicago
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।