स्नैक्स के रूप में आजकल बहुत से लोग तंदूरी डिशेज को खूब चाव से खाना पसंद करते हैं। तंदूरी डिशेज में तंदूरी पनीर, तंदूरी चिकन, तंदूरी गोभी, तंदूरी मोमोज जैसी कई सारी रेसिपीज बनाई जाती हैं। इन रेसिपीज को बनाने में जितना समय लगता है, उससे कई गुणा अधिक खाने भी टेस्टी लगती है। लेकिन, तंदूरी डिशेज को बनाते समय कई बातों को ध्यान रखने की ज़रूरत है। ऐसे में अगर आप भी तंदूरी डिशेज बनाने जा रही हैं, तो आपको कुछ बातों पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत होती है, तो आइए जानते हैं।
ये बहुत बार देखा जाता है कि तंदूरी में सभी सामग्री को मिक्स करने के बाद उसे तुरंत ही पकाने लग जाते हैं। लेकिन, ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि, इसका स्वाद बिगड़ सकता है। ऐसे में तंदूरी चिकन, तंदूरी पनीर आदि तंदूरी रेसिपीज बनाने के लिए सभी सामग्री को मिक्स करने के बाद लगभग 1-2 घंटे के लिए सामग्री को मैरिनेट होने के ज़रूर रखें। इससे स्वाद में आपको ज़रूर फर्क दिखेंगा।
इसे भी पढ़ें:घर पर आप भी आसानी से बना सकती हैं लहसुन का पाउडर, जानिए कैसे
ये तो सभी जानते हैं कि लगभग सभी तंदूरी रेसिपीज में दही कर इस्तेमाल किया जाता है लेकिन, ऐसे बहुत से लोग है जो गाढ़ा दही की जगह पतले दही का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप नार्मल दही को सूती के कपड़े में बांधकर कुछ देर के लिए टांग दें, जिससे इसका पूरा पानी निकल जाए। पानी निकलने के बाद आप इसे मैग्नेट सामग्री में इस्तेमाल कर सकती हैं।(गोभी की मदद से बनाएं यह मजेदार स्नैक्स)
किसी भी तंदूरी डिश का असल स्वाद तब आता है जब उसे कोयले की आग पर तैयार किया गया हो। हालांकि, कई घरों में गैस पर भी इसे बनाने लगते हैं लेकिन, मुख्य रूप से आपको इसे कोयले की आग पर ही तैयार करना चाहिए। इसके लिए आप छत के किसी कोने या अन्य जगह किसी बर्तन में कोयले को जलाकर बना सकती हैं। आपकी जनकारी के लिए बता दें कि बाज़ार में आजकल तंदूरी बनाने के लिए कोयले आसानी से मिल जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:नींबू से लेकर ऑरेंज की मदद से बनाएं यह मफिन्स
मैरीनेट करने के लिए आप दही के साथ-साथ अजवाइन पाउडर और चाट मसाला का भी इस्तेमाल करें। इससे तंदूरी का स्वाद लाजवाब हो सकता है। चाहें तंदूरी चिकन या फिर पनीर तंदूरी हो, इन्हें अधिक देर तक ना पकाएं। क्योंकि, ऐसा करने से ये जल सकते हैं या फिर कुछ अधिक ही कड़े हो सकते हैं। सॉफ्ट रूप में तैयार तंदूरी खाने का एक अलग ही मज़ा होता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Imge Credit(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।