यूं तो आलू की मदद से कई तरह की डिश को बनाया जाता है, लेकिन आलू परांठा एक ऐसी रेसिपी है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को पसंद आता है। इतना ही नहीं, इसे किसी भी मौसम में बनाया जाए, हर बार यह उतना ही टेस्टी लगता है। यकीनन आपको भी आलू परांठा काफी अच्छा लगता होगा, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि परांठा टूट जाता है तो कभी वह सही तरह से फूलता नहीं है या वह उतना क्रिस्पी नहीं बनता, जैसा कि आपको काफी पसंद है। अगर आपके साथ अक्सर ऐसा होता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स व ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अगर आप फॉलो करती हैं तो बेहद डिलिशियस आलू परांठा बना पाएंगी। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही आलू परांठा हैक्स के बारे में-
जब आप आलू परांठे बना रही हैं तो कोशिश करें कि आटा हमेशा ताजा ही गूंथे। इससे परांठे को आसानी से बेलने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, इसका स्वाद भी काफी बेहतर होगा।
अगर आपको क्रंची परांठा खाना पसंद है तो इस हैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप आटा गूंथते समय उसमें थोड़ी सूजी मिला दें। ऐसा करने से परांठे अधिक कुरकुरे बनासकता है। सूजी न केवल आलू परोठे में कुरकुरापन शामिल करती है, बल्कि यह आटे को बांइड करने में भी मदद करता है।
आमतौर पर जब हम आलू परांठा बनाते हैं तो आलू की स्टफिंग और मसालों पर जोर देते हैं, लेकिन आटे पर ध्यान देना भी उतना ही जरूरी है। पराठों को बेलने और स्टफ करने से पहले सुनिश्चित करें कि आप आटे को कुछ देर तक रेस्ट करने के लिए छोड़ दें। साथ ही आटा गूंथते समय उसमें थोडा़ सा तेल डालें। इस तरह आपको एक नॉन-स्टिकी आटामिल जाएगा और आपका परांठा भी एकदम परफेक्ट बनेगा।
अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जिनका आलू परांठा बनाते समय वह अक्सर टूट जाता है तो आपको इस हैक के बारे में जरूर जानना चाहिए। दरअसल, कुछ महिलाएं आलू की स्टफिंग तैयार करते समय उसे हाथों की मदद से मैश करती हैं, जिसके कारण आलू के कुछ चंक्स बड़े ही रह जाते हैं। इसलिए, जब आप फिलिंग बना रहे हों, तो आलू को हाथों से मसलने की जगह कद्दूकस कर लें ताकि वह समान रूप से मैश हो जाए। इस तरह परांठा भरते समय व उसे बेलते समय वह टूटेगा नहीं।
इसे ज़रूर पढ़ें-घर में मिनटों में ये 3 तरह की कढ़ी बनाएं, रेसिपी और फायदे जानें
अमूमन जब भी हम आलू परांठा बनाते हैं तो उसमें कटे हुए प्याज भी डालते हैं। लेकिन आलू की फिलिंग में कटा हुआ प्याज डालने से बचें। वे पानी छोड़ते हैं और इससे परांठे को बेलना मुश्किल हो जाता है।
अगर आप चाहती हैं कि आपक आलू के परांठे बेहद स्वादिष्ट बनें तो ऐसे में आप आलू की स्टफिंग में अमचूर पाउडर या चाट मसाला मिलाएं। इसके अलावा आप कसूरी मेथी या सूखी मेथी भी डाल सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-Kitchen Tips: इन 3 ट्रिक्स से बनाएं बिना तेल के टेस्टी और हेल्दी पकौड़े
कुछ महिलाओं की यह शिकायत होती है कि उनका परांठा कुछ ही समय में नरम हो जाता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि आप परांठा बनाने के बाद उसे तुरंत गरमा-गरम सर्व करें। इससे वह अधिक क्रिस्पी रहते हैं। साथ ही अगर आप उन्हें कैसरोल में रख रही हैं तो पहले परांठों को ऐसी जगह पर रखें, जहां पर स्टीम इवेपोरेट हो जाए। अन्यथा परांठे नमी की वजह से ये नरम हो जाएंगे।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।