हिंदुस्तानियों के गोलगप्पे स्नैक नहीं, बल्कि एक इमोशन है। हर भारतीय शादी में इसका अलग ही स्टॉल होता है। कुछ स्पाइसी गोलगप्पे पसंद करते हैं, तो किसी को खट्टा-मीठा पानी वाला गोलगप्पे पसंद करता है। किसी को दही वाले गोलगप्पे पसंद होते हैं, लेकिन गोलगप्पे पसंद सबको पसंद होते हैं। गोलगप्पे को पूरे देश में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। पुचका, बताशे, पानी पुरी, गोलगप्पे, गुपचुप, फुल्की आदि के नाम से मशहूर इस स्ट्रीट फूड के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।
इसकी रेसिपी भी आप बनाना जानते होंगे, लेकिन इस बार रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके लिए शेफ कुणाल कपूर की ट्विस्ट वाली पुचका रेसिपी लेकर आए हैं। ट्विस्ट वाली इसलिए क्योंकि इसमें पानी की जगह पड़ेगा इटैलियन सॉस और इसका नाम इटैलियन पुचका है। शेफ कुणाल ने इस इंडियन पानी पुरी को इंटरनेशनल टेस्ट दिया है। भारतीय सामग्री और मसालों के साथ इस रेसिपी को बनाना आसान है और इसे आपके साथी और परिवार वाले भी खूब पसंद करेंगे।
इसे भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी पर बनाएं शकरकंद से पूरन पोली, जानें इसकी रेसिपी
इसे भी पढ़ें : घर पर बनाएं राजगिरा चिक्की, बहुत आसान है ये रेसिपी
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर कैसे बनाएं इटैलियन पुचका रेसिपी जानें
चीज सॉस बनाने के लिए एक पैन में मक्खन और मैदा डालकर कम आंच पर 1 मिनट चलाएं। इसमें दूध डालें और गाढ़ा होने तक पकाएं। इसमें चीज डालकर मिक्स करें और ठंडा होने के लिए रख दें।
टोमैटो सॉस के लिए एक पैन में ऑलिव ऑयल गरम करें और उसमें लहसुन डालकर चला लें। अब इसमें प्याज, चिली फ्लेक्स, सेलेरी और बेसिल डालकर तेज आंच पर 2 मिनट टॉस करें। इसके बाद टमाटर डालकर कुछ देर पकाएं और इसे भी ठंडा होने के लिए रख दें।
सलाद बनाने के लिए एक बाउल में टमाटर, कैप्सिकम, प्याज, जुकिनी, स्वीट कॉर्न, ऑरेगेनो, नमक, चिली फ्लेक्स, नींबू का रस और कसा चीज डालकर टॉस करें।
टोमैटो और चीज सॉस को ग्राइंड करें। ज्यादा थिक लगने पर थोड़ा सा पानी डालकर इसकी कंसिस्टेंसी सही करें और एक ग्लास की बोतल में डाल कर रख लें।
अब पुचकों में पहले तैयार सलाद डालें और फिर सॉस डालकर अपनी पार्टी में सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।