चुटकियों में बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स, जानें रेसिपी

अगर आपको भी स्नैक्स बनाना समय बर्बाद करना लगता है तो आज ही ट्राई करें आसानी से बनाई जाने वाली ये स्नैक्स रेसिपीज।

easy snacks Recipes in hindi

खाने का शौक सभी को होता है आप को भी बहुत होगा लेकिन बाहर का खाना खाकर तबियत बिगड़ जाती है और अगर घर पर बनाएं तो समय ज्यादा लगता है। ऐसे में अगर आपका मन कुछ टेस्टी स्नैक्स खाने का होता है तो कुछ ऐसा बनाएं जिसमें समय भी कम लगे और स्वाद भी भरपूर मिले। इसलिए आज हम आपको इस लेख में स्नैक्स की ऐसी रेसिपीज के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें बनाना बहुत ही आसान है और खाने में भी यह बहुत ही टेस्टी हैं।

मसाला चीज फ्रेंच टोस्ट

masala cheez toast

ब्रेड हम सभी के घर पर रहती है और उससे कुछ मजेदार बनाकर खाया जाए तो मजा ही आ जाए। इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसमें अंडे का इस्तेमाल करें। एक बाउल में अंडा फोड़कर उसमें नमक, मिर्च- मसाला डालकर मिक्स कर दें। अब ब्रेड को इस मिक्सचर में डिप करके पैन पर सेक लें। सकते समय टोस्ट के ऊपर चीज कसना बिलकुल भी न भूलें।

चिली गोभी

chilli gobhi

आजकल सर्दियों में फूल गोभी बहुत ही ज्यादा आती है ऐसे में रोज-रोज आलू गोभी की सब्जी खाकर कोई भी बोर हो सकता है। इसलिए आप ट्राई करें सबसे आसान स्नैक्स रेसिपी चिली गोभी।

बेसन में नमक,मिर्च-मसाला और पानी डालकर एक अच्छा घोल कर लें और इसमें डुबोकर गोभी को तल दें। आप चाहें तो अपनी पसंद के दूसरे मसलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं जैसे- चिली फ्लेक्स(घर पर ऐसे बनाएं चिली फ्लेक्स), आमचूर और काली मिर्च पाउडर आदि। यह खाने में भी बहुत टेस्टी होती है।

गार्लिक एग फ्राइड राइस

garlic egg fried rice

फ्राइड राइस सभी को पसंद होते हैं लेकिन क्योंकि अब सर्दियां आ गई हैं इसलिए आप इसमें अंडा डालकर थोड़ा और मजेदार बना सकती हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है(परफेक्ट फ्राइड राइस बनाने के लिए टिप्स)। बस जिस तरह आप फ्राइड राइस बनाती हैं उसी तरह बनाएं लेकिन शुरुआत में चावल के साथ अंडा भी डाल दें। आप इसका स्वाद बढ़ाने के लिए सेजवान चटनी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-ब्रेकफास्ट में झटपट बनाएं मसाला फ्रेंच टोस्ट

आपने इन में से कौन-सा स्नैक्स ट्राई किया है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik, wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP