मीठा खाने के शौकीन लोग हमेशा ही मिठाई की तलाश में रहते हैं। मगर घर पर हर वक्त मिठाई उपलब्ध हो यह जरूरी तो नहीं है। ऐसे में जब मीठा खाने की क्रेविंग होती है, तो सबसे आसान हलवा बनाना ही लगता है। जाहिर है, हर बार हलवा खाने का मन नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी मिठाई बनाना सिखाएंगे, जो केवल 5 मिनट में तैयार की जा सकती है।
बेस्ट बात तो यह है कि इस मिठाई को तैयार करने के लिए आपको किसी खास इंग्रेडिएंट्स की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। केवल ब्रेड, दूध और कुछ ड्राई फ्रूट्स की मदद से आप इस मिठाई को तैयार कर सकती हैं। इस मिठाई का नाम है 'रबड़ी मलाई टोस्ट'। जी हां, आपने अब तक मलाई टोस्ट के बारे में सुना होगा मगर हम आपको 'रबड़ी मलाई टोस्ट' की रेसिपी बताएंगे, जो स्वाद में मलाई टोस्ट से एकदम अलग है।
तो चलिए जानते हैं 'रबड़ी मलाई टोस्ट' बनाने की आसान विधि-
इसे जरूर पढ़ें: घर पर ऐसे बनाएं ब्रेड की बर्फी, जानें इसकी रेसिपी
विधि
- सबसे पहले आपको चाकू की मदद से ब्रेड के किनारों को काट लेना है और अलग कर लेना है। इसके बाद ब्रेड को आप मनचाहे शेप में काट सकते हैं। बेहतर होगा कि आप ब्रेड को तिकोना काट लें।
- अब आप एक नॉन स्टिक पैन लें और उसमें थोड़ा सा घी डाल लें। घी के गर्म होने पर ब्रेड को दोनों तरफ से सेकें। ब्रेड को सेकते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आंच अधिक न हो। तेज आंच पर ब्रेड को सेकने पर वह जल भी सकती है।
- ब्रेड को 2-3 मिनट ही सेकने पर उसमें कड़कपन आ जाएगा। अगर आपके पास घर पर टोस्टर है, तो आप उसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- ब्रेड जब अच्छी तरह से टोस्ट हो जाए, तो उसी पैन में आप थोड़ा सा घी और डालें और फिर दूध डाल दें। आप उबला हुआ दूध इस्तेमाल कर सकती हैं।
- जब दूध में उबाल आने लगे तो उसमें मिल्क पाउडर डालें, इसे डालते ही दूध में थिकनेस आ जाएगी। अगर कम थिकनेस आ रही है, तो आप मिल्क पाउडर की मात्रा को बढ़ा सकती हैं।
- 2 मिनट में ही आपकी रबड़ी बन कर तैयार हो जाएगी। अब आप रबड़ी को ब्रेड पर स्प्रेड करें और ऊपर से बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें और साथ ही गुलाब के फूल की सूखी हुई पंखुड़ियां डालें।
- 'रबड़ी मलाई टोस्ट' बन कर तैयार हो जाए तो आप इसे गर्म या ठंडा जैसा आपका मन हो, सर्व कर सकती हैं।
Image Credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों