herzindagi
Paneer Khurchan recipe big

डिनर में खुरचन पनीर खिलाएंगी तो खुश हो जाएंगीं

खुरचन पनीर बनाना की रेसिपी बहुत ही आसान है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पनीर की इस रेसिपी को खुरचन पनीर क्यों कहते हैं अब आप कहेंगी कि इसे किसी तरह से खुरच कर पकाया जाता होगा तो अब क्या सोचना या क्या समझना आप इसे बनाने की ये रेसिपी जान लें फिर आपके मन में आ रहे सारे सवालों के जवाब आपको खुद ही मिल जाएंगें
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-29, 18:12 IST

खुरचन पनीर बनाना की रेसिपी बहुत ही आसान है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पनीर की इस रेसिपी को खुरचन पनीर क्यों कहते हैं अब आप कहेंगी कि इसे किसी तरह से खुरच कर पकाया जाता होगा तो अब क्या सोचना या क्या समझना आप इसे बनाने की ये रेसिपी जान लें फिर आपके मन में आ रहे सारे सवालों के जवाब आपको खुद ही मिल जाएंगें आइए आपको बताती हूं कि खुरचन पनीर आप घर में कैसे बना सकती हैं और इसके स्वाद में ऐसा क्या खास होता है कि आप इसे खाते ही खुश हो जाती है। वैसे इस रेसिपी से पनीर की सब्जी बनाने का तरीका थोड़ा अलग है लेकिन स्वाद अलग चाहिए तो आपको अपने cooking style में भी थोड़ा बदलाव तो लेकर आना ही पड़ेगा। तभी तो आप जो बनाएंगी उसका स्वाद होगा सबसे खास और उसे बनाने की रेसिपी हर कोई आपने जानना चाहेगा। 

वैसे आपको ये भी बता दें कि कि खुरचन पनीर बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता ये फटाफट तैयार हो जाती है। इसलिए ये आपको आसानी से हर रेस्टोरेंट और ढाबे में भी खाने के लिए मिलती है। 

Read more: तंदूरी पनीर कप हैं लेटेस्ट इंडियन स्नैक्स, जानिए इसकी रेसिपी

खुरचन पनीर बनाने की सामग्री

  • पनीर- 250 ग्राम
  • लाल शिमला मिर्च- 1
  • हरी शिमला मिर्च- ½
  • टमाटर- 2 (प्यूरी)
  • हरी मिर्च- 1
  • हरा धनिया- थोड़ा सा बारीक कटा हुआ
  • तेल- 2 चम्मच
  • मक्खन- 2 चम्मच
  • जीरा- ½ चम्मच
  • हल्दी पाउडर- ¼ चम्मच
  • धनिया पाउडर-1 चम्मच
  • अदरक का पेस्ट- ½ चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- ¼ चम्मच
  • गरम मसाला- ¼ चम्मच से कम
  • नमक- ¾ चम्मच या स्वादानुसार

Read more: शेफ से जानिए घर पर पनीर के पकौड़े बनाने की ये exclusive रेसिपी

खुरचन पनीर बनाने की विधि

  • घर पर पनीर खुरचन बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें और उसमें एक चम्मच तेल डालें। 
  • जब तेल गर्म हो जाए तब आप इसमें सबसे पहले जीरा डालकर उसे roast करें फिर इसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, अदरक का पेस्ट, टमाटर की प्यूरी और हरी मिर्ची का पेस्ट डालकर इसे एक साथ भूनें। 
  • ध्यान रखें कि आप गैस को धीमा रखें और मसाले को भूनते समय आप करछी से मसाले को अच्छी तरह से हिलाती रहें। 
  • जब मसाला भुन जाए तब आप इसमें कटी हुई शिमला मिर्च डालें और फिर इसमें ऊपर से नमक डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें। 
  • लाल और हरी शिमला मिर्च को काटते समय आप उसके सारे बीज निकाल लें नहीं तो खुरचन पनीर का स्वाद बिगड़ जाएगा। 
  • इसे पूरा सब्जी की तरह नहीं पकाना है शिमला मिर्च सिर्फ नरम होने तक ही पकाएं ज्यादा नरम ना करें नहीं तो स्वाद नहीं आएगा। शिमला मिर्च का स्वाद क्रंची होगा तो खुरचन पनीर ज्यादा टेस्टी बनेगा। आप इसे 2 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें। 
  • 2 मिनट बाद आप ढक्कन उठाकर इसमें एक करछी पानी डालें और ऊपर से मक्खन भी डाल दें। 
  • सबसे लास्ट में आप इसमें पनीर डालें। 
  • अब इसमें हरा धनिया डालकर आप इसे हल्के हाथ से मिक्स करें। और फिर इसे धीमी आंच पर ढककर कुछ देर के लिए रख दें। 

आपने खुरचन पनीर बनाने की रेसिपी तो जान ली लेकिन शेफ संजीव कपूर से जानिए कि आप perfect cooking कैसे करते हैं। देखिये ये  वीडियो

 

 

Read more: चटपटे अचारी पनीर को घर पर बनाने की आसान रेसिपी जानिए

khurchan paneer

Image Courtesy: Cookingfromheart/Wordpress.com

नोट: आप इसे धीमा आंच पर पकने दें मसाला धीरे-धीरे सूखकर करारा होता जाएगा। हर 5 मिनट बाद आप सब्जी को करछी से हल्का से हिला दें ताकि करारे मसाले की खुरचन सब्जी में मिक्स होती रहे। 

Tips: आप इसमें मक्खन की जगह चाहें तो फ्रेश क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसे आप परांठा, naan, biryani किसी के साथ भी खाएं स्वाद बढ़ जाएगा। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।