herzindagi
paneer rolls recipe

Instant Breakfast Recipes: ठंड में सुबह बच्चों और पति को झटपट बनाकर दें ये 2 इंस्टेंट ब्रेकफास्ट

Quick Lunch Box Breakfast Recipes: यदि आप भी सर्दियों की सुबह बच्चों और पति को लंच बॉक्स में कुछ ऐसा देना चाहती हैं, तो आज हम आपको दो इंस्टेंट रेसिपीज बताने जा रहे हैं। जिनको आप झटपट बनाकर तैयार कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 14:10 IST

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में सुबह काफी आलसभरी होती हैं। जिसके चलते सुबह उठकर जल्दी लंच बॉक्स तैयार करना एक चुनौतीपूर्ण काम होता है। ऐसे में हम सोचते हैं कुछ ऐसी डिश हो जो कि झटपट बनकर तैयार हो जाए। अगर आप भी हर सुबह अपने पति और बच्चों के लंच को लेकर परेशान रहती हैं और सोचती हैं आखिर ऐसा क्या बनाया जाए जो कि खाने में टेस्टी हो और जल्दी भी बन जाए। इसके अलावा नाश्ते में रखी जाने वाली रेसिपीज ऐसी होनी चाहिए जिनको खाने के बाद काफी देर तक पेट भरा होना महसूस हो। ऐसे में आज हम आपके लिए सुबह लंच बॉक्स में रखने के लिए दो ब्रेकफास्ट के आइडिया लेकर आए हैं। जिन्हें आप बिना किसी झंझट के सुबह मिनटों में बनाकर तैयार कर सकती हैं। इन डिलीशियस ब्रेकफास्ट को खाने के बाद आपके पति और बच्चे आपकी खूब तारीफ करेंगे। वहीं उनके ऑफिस और स्कूल में खाने के बाद हर कोई बार-बार इन नाश्ते को खाने की डिमांड भी करेंगे।

चीजी पनीर रोल्स रेसिपी

  • इसके लिए आपको पनीर के क्यूब रात में ही काटकर फ्रिज में रख देने हैं।
  • आप ब्रेड लेकर उसके किनारों को निकालकर रात में ही उसके ब्रेड क्रम्ब्स बनाकर रख लें।  
  • अब आपको सुबह पनीर के क्यूब में काली मिर्च, चाट मसाला, नमक, टोमैटो सॉस, म्योनीज डालकर मिक्स करना है।
  • इसके साथ ही इस मिश्रण में आपको चीज को घिसकर या टुकड़ों में काटकर डाल देना है।
  • अब ब्रेड का टुकड़ा लेकर उसको बेलन से बेलें और उसमे तैयार मिश्रण को भरें।

cheesy rolls

  • साथ ही ऊपर से ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटना है।
  • अब सभी रोल्स को बनाकर आप एयर फ्रायर या फिर तवे पर घी डालकर या डीप फ्राई करें।
  • इन पनीर चीजी रोल्स को गर्मागर्म टोमेटो सॉस के साथ लंच बॉक्स में रखें।

ये भी पढ़ें: बच्चों के टिफिन के लिए झटपट बनाएं आलू की ये टेस्‍टी रेसिपी

सब्जी-रोटी मिनी समोसा

  • आपको सबसे पहले रात की बची रोटी लेनी हैं।
  • इसके साथ ही आप रात में बनी कोई भी सूखी सब्जी को फ्रिज से निकाल लें।
  • अब आपको सब्जी में बारीक कटी प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया डालकर मिक्स करना है।
  • फिर इसमें आप सैंडविच स्प्रेड, टोमैटो सॉस और पनीर है तो उसके कद्दूकस करके डालें।
  • सभी चीजों को एक कड़ाही में डालकर थोड़ा भून लेना है।
  • अब रोटी को लेकर उसको दो भाग में काट लें।
  • दोनों भाग के ऊपर सॉस और म्योनीज का मिश्रण और चाट मसाला डालकर फैलाएं।
  • इसके ऊपर अब सब्जी वाली फिलिंग भरकर समोसे का शेप देकर टूथपिक से बंद करें।

roti sabji samosa

  • सभी समोसे बन जाने के बाद आप इन्हें तेल में या एयर फ्रायर में रखकर सेक लें।
  • इन्हें आप चटनी या सॉस किसी के साथ भी लंच बॉक्स में रखकर दे सकती हैं।

ये भी पढ़ें: बच्चों के स्कूल खुलते ही होने लगी है लंच बॉक्स की चिंता, झटपट बेसन से बनाएं ये 2 डिशेज

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।