herzindagi
image

Leftover Rice Chilla: बचे हुए चावल से बनाएं चीला, नाश्ते के लिए परफेक्ट डिश

जब भी रात के चावल बच जाते हैं, तो हम अक्सर इसकी पकौड़ी बना लेते हैं। कई सारे लोग कचरी बनाते हैं, जो खाने में काफी टेस्टी लगती है। इस बार आप चावल के चीला बनाकर खाएं। इसे खाने से आपके मुंह का स्वाद ही बढ़ जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 12:19 IST

अक्सर घर में रात के बचे हुए चावल को लेकर यह परेशानी रहती है कि अब इसका क्या किया जाए। ऐसे में कुछ लोग तो बचे हुए चावल से पकोड़े बना लेते हैं, तो कुछ लोग इसके भुने हुए चावल बनाकर खा लेते हैं, लेकिन अगर आप थोड़ी क्रिएटिविटी दिखानी है तो बचे हुए चावलों से एक टेस्टी और हेल्दी डिश तैयार की जा सकती है चावल का चीला। यह नाश्ते के लिए परफेक्ट ऑप्शन है, जो कम समय में बनकर तैयार हो जाता है और सभी को पसंद आता है। आप इसकी रेसिपी को जानकर इसे बनाने का जरूर ट्राई करेंगी।

चावल का चीला बनाने की विधि

  • एक बाउल में बचे हुए चावल लें।
  • अब इसे मिक्सी ग्राइंडर में डालें।
  • फिर इसमें बेसन, सूजी, दही, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर पीस लें।
  • इसके बाद इसमें सारी जरूरत की चीजें जैसे-  हल्दी, लाल मिर्च और नमक डालें। आप चाहें तो इसमें काली मिर्च का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • फिर इसमें थोड़ा सा पानी डालकर इसका घोल तैयार कर लें।
  • इसके बाद नॉन स्टिक पैन को गर्म करें।

2 - 2025-11-12T115012.646

चावल का चीला कैसे करें तैयार?

  • जब आपका तवा अच्छे से गर्म हो जाएं, तो ऐसे में आपको इस घोल को डालकर अच्छे से फैलाना है।
  • इसके बाद हल्का सा तेल चीले में डालना है।
  • फिर इसे एक तरफ सेंकने के बाद दूसरी तरफ पलटना है।
  • जब यह अच्छे से गोल्डन ब्राउन हो जाए, तो इसे हरी चटनी के साथ सर्व करना है।

इसे भी पढ़ें: घर पर सोयाबीन से बनाएं हेल्दी चीला और रोल, यहां दी गई आसान रेसिपी आएगी काम

चावल का चीला कैसे करें सर्व

  • गरम-गरम चावल का चीला हरी चटनी, टमाटर सॉस या दही के साथ सर्व करें।
  • आप चाहें तो इसमें कद्दूकस किया हुआ गाजर या पालक भी मिला सकती हैं, जिससे यह और हेल्दी बन जाएगा।

1 - 2025-11-12T115015.304

अब जब भी घर में चावल बच जाएं, तो उन्हें फेंकने के बजाय बनाएं ये झटपट चीला। यह डिश हल्की, स्वादिष्ट और एनर्जी से भरपूर होती है। बिल्कुल परफेक्ट सुबह के नाश्ते के लिए। आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। साथ ही अपने बच्चों को भी इसमें कई सारी सब्जियां डालकर हेल्दी नाश्ते में दे सकती हैं। इससे पेट भी भर जाएगा। साथ ही आपके बच्चे कुछ अच्छा खा पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: नाश्ते में चीला बनाते वक्त तवे पर बार-बार चिपकने से होती है झुंझलाहट? जानिए क्यों होता है ऐसा

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

बचे हुए चावल से बनाएं झटपट चीला Recipe Card

बचे हुए चावल से चीला बनाने का तरीका

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 10 min
Servings: 10
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 100
Cuisine: Indian
Author: Mahima Bhatnagar

Ingredients

  • पके हुए चावल-1 कप
  • बेसन -½ कप
  • बारीक कटा प्याज-1
  • बारीक कटी हरी मिर्च-1
  • कटा हुआ धनिया -2 टेबलस्पून
  • हल्दी पाउडर-¼ टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर -½ टीस्पून
  • नमक- स्वादानुसार
  • पानी-जरूरत अनुसार
  • तेल -सेकने के लिए
  • सूजी- 1 कप
  • दही- 1 कप

Step

  1. Step 1:

    एक बाउल में बचे हुए चावल लें। अब इसे मिक्सी ग्राइंडर में डालें।

  2. Step 2:

    फिर इसमें बेसन, सूजी, दही, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर पीस लें।

  3. Step 3:

    इसके बाद इसमें सारी जरूरत की चीजें जैसे-  हल्दी, लाल मिर्च और नमक डालें। आप चाहें तो इसमें काली मिर्च का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

  4. Step 4:

    फिर इसमें थोड़ा सा पानी डालकर इसका घोल तैयार कर लें। इसके बाद नॉन स्टिक पैन को गर्म करें।

  5. Step 5:

    जब आपका तवा अच्छे से गर्म हो जाएं, तो ऐसे में आपको इस घोल को डालकर अच्छे से फैलाना है।

  6. Step 6:

    इसके बाद हल्का सा तेल चीले में डालना है। फिर इसे एक तरफ सेंकने के बाद दूसरी तरफ पलटना है।

  7. Step 7:

    जब यह अच्छे से गोल्डन ब्राउन हो जाए, तो इसे हरी चटनी के साथ सर्व करना है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।