बच्चों की समर वेकेशन खत्म हो चुकी हैं और लंबे समय बाद अब जाकर स्कूल खुल चुके हैं। ऐसे में अब बच्चों को सुबह उठकर स्कूल जाने की टेंशन तो दूसरी ओर मम्मियों को सुबह उठकर लंच बॉक्स में क्या बनाया जाए इसको लेकर चिंता होने लगी है। हर दिन बच्चों के टिफिन में क्या बनाकर रखा जाए। ताकि बच्चे हेल्दी भी रहें और खाने में वो डिश टेस्टी भी हो ताकि बच्चे पूरा लंच चट कर जाएं। हर मां के लिए लंच बॉक्स का मेन्यू डिसाइड करना एक बड़ी चुनौती होती है। खासकर सुबह के वक्त यह सोचना बड़ा टास्क होता है। दरअसल, सुबह के समय हमें कुछ ऐसा बनाना होता है, जो कि खाने में टेस्टी होने के साथ झटपट बनकर तैयार भी हो जाए।
यदि आप भी एक मदर हैं और आपके बच्चे के स्कूल खुलने के साथ आपको भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं। जी हां आज हम आपको इस आर्टिकल में बेसन से बनने वाली दो ऐसी रेसिपीज बताने जा रहे हैं। जिनको आप आसानी से बनाकर बच्चों को लंच बॉक्स में पैक करके दे सकती हैं। इन रेसिपीज की कुछ तैयारी आप रात में भी करके रख सकती हैं। आइए फिर देख लेते हैं इन स्वादिष्ट, हेल्दी और टिफिन-फ्रेंडली डिशेज को बनाने की विधि।
आप भी नीचे बताई जा रही प्रोटीन से भरपूर इन रेसिपीज को बनाकर अपने बच्चों का दिल जीत सकती हैं। आइए देख लेते हैं इनको कैसे बनाकर तैयार करना है।
जरूरी टिप- आप चाहे तो इन रोल्स को रात में भी स्टीम करके फ्रिज में रख सकती हैं और सुबह उठकर बस इनमें तड़का लगाकर भून लें।
ये भी पढ़ें: Lunch Box Recipes: बच्चे नहीं खाते टिफिन? लंच में रखें अंडे की ये लजीज डिशेज.. पूरा हो जाएगा सफाचट
जरूरी टिप- आप बेसन क्रस्ट पिज्जा के बेस एक रात पहले भी बनाकर तैयार कर सकती हैं। इससे आपको सुबह बनाने में आसानी रहेगी।
ये भी पढ़ें: Kids Lunch Box Recipe: बच्चों को लंच में बनाकर दें डिलिशियस और हेल्दी स्प्राउट्स लॉलीपॉप, यहां देखें रेसिपी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।