दही से तैयार रायता एक तरह से स्वाद में तड़का लगाने का काम करता है। इसके बिना कभी-कभी खाने का भी मन नहीं करता खासकर गर्मियों में। गर्मियों के दिनों में रायता की डिमांड कुछ अधिक ही रहती है। पराठे, चावल, बिरयानी आदि के साथ रायता अच्छा लगता है।
शायद ही कोई मना करें कि मुझे रायता नहीं चाहिए। ऐसे में जरूरी है कि समय के साथ रायता में कुछ बदलाव किया जाए। जी हां, आज रेसिपी ऑफ डे में हम आपको टमाटर से तैयार शानदार रायता की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, तो देर किस बात की आइए जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- HZ Food School: घर पर परफेक्ट रायता बनाने के टिप्स एंड ट्रिक्स
इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें बैंगन का रायता, जानें बनाने का तरीका
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन ट्रिक्स से तैयार करें टमाटर का चटपटा रायता।
सबसे पहले टमाटर, हरा धनिया और हरी मिर्च को अच्छी तरह से धोकर बारीक काट लें।
फिर एक बाउल में दही को निकालें और अच्छी तरह फेंट लें।
अब दही में बारीक कटा हुआ टमाटर, हरा धनिया और हरी मिर्च डालकर मिलाएं।
अब भुना हुआ जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से फेंट लें।
बस आपका टमाटर का रायता तैयार है, जिसे धनिया के पत्तों से सजाकर डिनर में खाने के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।