herzindagi
how to make tasty and healthy karnataka special ragi mudde recipe

Recipe Of The Day: लड्डू जैसे दिखने वाले हेल्दी रागी मुड्डे हेल्थ को कर सकते हैं बूस्ट, जानें आसान रेसिपी

रागी हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है। ऐसे में आप इसे अपने खाने में ऐड कर सकती हैं। इससे स्पेशल रागी मुड्डे को तैयार कर सकती हैं। यह बहुत आसान तरीके से बन जाता है।
Editorial
Updated:- 2024-09-15, 07:30 IST

हमारे देश में आपको हर तरह के भोजन का स्वाद मिल जाएगा। यहां पर हर राज्य में अलग-अलग खाने का स्वाद मिलेगा। कहीं आपको गुजरात का ढोकला खाने को मिलेगा, तो कहीं राजस्थानी की दाल बाटी चूरमा। वहीं दिल्ली में आपको चाट का स्वाद चखने को मिलेगा। ऐसे ही एक कर्नाटक की फेमस डिश है रागी मुड्डे। वहां पर यह डिश काफी खाई जाती है। यह बनने में भी आसान होती है। साथ ही, हेल्द के लिए भी अच्छी होती है। आप इसे घर पर आसानी से बना सकती हैं। चलिए आपको भी बतात हैं इसकी आसान रेसिपी जिसे शेफ विन्नी शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इससे आपके खाने का स्वाद दोगुना हो जाएगा। 

रागी मुड्डे की तैयारी कैसे करें (How To Make Ragi Mudde)

How To Make Ragi Mudde

  • इसे बनाने के लिए पहले आपको एक पैन लेना है। 
  • अब इसमें पानी को अच्छे से बॉयल करना है। 
  • इसके बाद एक कटोरी में रागी आटे को निकालना।
  • फिर इसे पानी में उबाल आने के बाद डालना है। 
  • इसे अच्छे से चलाते रहें, ताकि इसमें गांठ न पड़ें। 
  • अब इसको गाढ़ा होने दें। 
  • जब यह गाढ़ा हो जाए, तो इसे 10 मिनट के लिए ठंडा होने दें। 

इस तरह बनाएं रागी मुड्डे 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vinny Shukla (@chefvinnyshukla)

  • अब इसे हल्का ठंडा होने दें। 
  • इसके बाद इसे एक प्लेट में निकालें और आटे की तरह गूंथ लें। 
  • फिर इसके छोटे-छोटे लड्डू बनाकर घी में डालें। 
  • इससे इसमें एक शाइनी ऐड हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: Recipe of the day: रोज-रोज एक जैसा ब्रेकफास्ट खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ये स्वादिष्ट वॉफल

इस तरह सर्व करें रागी मुड्डे

इसके बाद इन मुड्डे को केले के पत्ते पर रखें। साथ में सांभर या दाल के साथ सर्व करें। लेकिन खाने से पहले इसके ऊपर घी डालना न भूलें। इससे रागी के मुड्डे का स्वाद दोगुना हो जाएगा। इसे फिर आप अपने घरवालों को सर्व करें। इसे आप खाने में खा सकती हैं। यह पेट के लिए अच्छा होता है। 

इसे भी पढ़ें: सेव की लेयर से तैयार करें क्रिस्पी थ्रेड चिकन रेसिपी, रेस्तरां वाला आएगा स्वाद

इस बार खाने में ट्राई करें रागी मुड्डे। इससे आपके खाने का स्वाद दोगुना हो जाएगा। साथ ही, आपको अलग स्वाद चखने को मिलेगा। एक बार खाने के बाद आपको दोबारा खाने का मन जरूर करेगा। 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

रागी मुड्डे की रेसिपी Recipe Card

रागी मुड्डे बनाने का तरीका

Vegetarian Recipe
Total Time: 45 min
Prep Time: 15 min
Cook Time: 30 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Main Course
Calories: 350
Cuisine: Indian
Author: Mahima Bhatnagar

Ingredients

  • रागी आटा- 1 कप
  • पानी- 2 कप
  • घी- 1 चम्मच

Step

  1. Step 1:

    इसे बनाने के लिए पहले आपको एक पैन लेना है।

  2. Step 2:

    इसके बाद एक कटोरी रागी आटा इसमें डालें।

  3. Step 3:

    गर्म पानी में डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें।

  4. Step 4:

    इसे अच्छे से चलाते रहें, ताकि इसमें गांठ न पड़ें।

  5. Step 5:

    जब यह गाढ़ा हो जाए, तो इसे 10 मिनट के लिए ठंडा होने दें।

  6. Step 6:

    इसके बाद इसे एक प्लेट में निकालें और आटे की तरह गूंथ लें।

  7. Step 7:

    फिर इसके छोटे-छोटे लड्डू बनाकर घी में डालें।

  8. Step 8:

    इसके बाद इन मुड्डे को केले के पत्ते पर रखें। साथ में सांभर या दाल के साथ सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।