रमजान में अच्छी डाइट, एक्सरसाइज, भरपूर नींद और जल्दी उठना लाइफस्टाइल से जुड़े कुछ बदलाव हैं, जो आपको हेल्दी और तनाव मुक्त रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा, आप कुछ फलों को डाइट में शामिल करके भी हेल्दी रह सकते हैं। ऐसा ही एक फल खजूर है, जो कई फायदे दे सकता है।
View this post on Instagram
इसे खाली पेट खाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, तभी इफ्तार में सबसे पहले खजूर ही खाए जाते हैं। आम दिनों में कई लोग खजूर को मॉर्निंग डाइट का हिस्सा बनाते हैं। आप इसे रात-भर पानी में भिगोकर या कच्चा भी खा सकते हैं, लेकिन आपको खजूर रोजाना खाना चाहिए। हालांकि, रोजाना खाने से न सिर्फ बोरियत होने लगती है, बल्कि मजा भी नहीं आता।
ऐसे में जरूरत होती है कुछ नया और अच्छा बनाने की। वैसे तो खजूर खुद एक डेजर्ट है, लेकिन यकीन मानिए खजूर को स्टफिंग करके खाएं। इससे न सिर्फ स्वाद बढ़ेगा, बल्कि आपको बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। इसे आप कभी भी, कहीं भी बनाकर तैयार कर सकते हैं।
बस आपको हमारी बताई गई रेसिपी को फॉलो करना होगा, तो देर किस बात की आइए विस्तार से जानते हैं घर पर खजूर स्टफिंग बनाने की आसान रेसिपी क्या है।
इसे जरूर पढ़ें- गर्मी में गन्ने के जूस से घर पर बनाएं ये टेस्टी रेसिपी, सभी करेंगे तारीफ
इसे जरूर पढ़ें- Dil Se Indian: ईद पर बनाएं कलमी कबाब, विदेश में रहकर नहीं आएगी घर की याद
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन टिप्स की मदद से खजूर से यह स्वादिष्ट डेजर्ट बनाएं।
खजूर में चीरा लगाएं और बीज निकाल लें। अब उन्हें धीरे से खोलें और एक तरफ रख दें।
अब ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार कर लें।
फिर एक बाउल में खोया, बादाम, कैस्टर शुगर को अच्छी तरह से मिलाएं।
फिर खोया के टुकड़े कर लें और बादाम, काजू, कैस्टर शुगर को एक साथ मिलाएं।
अब सामग्रियों को पैन में डालकर हल्की आंच पर लगातार चलाने हुए भून लें।
स्टफिंग को ठंडा करें और फिर इसे खजूर के अंदर भरें।
जब सभी खजूर में स्टफिंग भर जाए, तो ऊपर से कसा हुआ नारियल डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।