Dil Se Indian: ईद पर बनाएं कलमी कबाब, विदेश में रहकर नहीं आएगी घर की याद

ईद हो और घर पर कबाब न बनें, ऐसा कैसे हो सकता है? बस इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कलमी कबाब बनाने के टिप्स। अगर आप विदेश में हैं और इस बार परिवार के साथ ईद नहीं बना पाएंगे, तो अपने घर में इसे रेसिपी को बनाकर ईद का जश्न मना सकते हैं। 

homemade kalmi kebab recipe for eid al fitr

अगले महीने ईद का चांद निकलेगा, तो सभी मीठी खीर और तमाम व्यंजनों को बनाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करेंगे। ईद पर कई नॉन-वेज डिशेज भी तैयार की जाती हैं। अब ईद का मौक हो और कबाब न सर्व किए जाएं, ऐसा कैसे हो सकता है? कबाब प्रेमियों के लिए ईद का मौका और भी खास हो जाता है।

तंदूरी से लेकर सीख, गलौटी और कलमी कबाब की वेराइटी देखी जाती है। मुगलों की वजह से हमें इस लजीज व्यंजन का मजा लेने का मौका मिला। इसे चिकन के लेग पीसेस से बनाया होता है। इसका टेक्सचर बहुत ज्यादा मलाईदार होता है और काजू और दही का मसालेदान कॉम्बिनेशन इसे बढ़िया स्वाद देता है। ईद पर अधिकांश घरों में कलमी कबाब भी बनाए जाते हैं।

अब अगर आप इस बार ईद मनाने के लिए घर पर नहीं रहेंगे, तो आप इस कबाब की रेसिपी को बनाकर अपने दोस्तों के साथ ईद मना सकते हैं। चांद देखने के बाद, फोन कॉल पर अपने परिवार के साथ बैठकर गपशप करें और इसका मजा लें। अगर आपको कबाब बनाने नहीं आते, तो उसका हल भी हमारे पास है। हम आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप यह रेसिपी बिल्कुल अपने घर जैसी बना पाएंगे।

कलमी कबाब के नाम के पीछे की कहानी-

kalami kebab

हिंदी में कलमी का मतलब मुलायम होता है। इस कबाब को बनाने के लिए हड्डी वाले चिकन का उपयोग होता है, जो मांस को सूखने नहीं देता और सॉफ्ट रखता है। वहीं, दही, चीज और काजू का मिश्रण एक मलाईदार स्वाद देता है और इसे अधिक मुलायम बनाता है, इसलिए इस कबाब को कलमी नाम दिया गया।

इसे भी पढ़ें: घर आए मेहमानों को खिलाएं क्रिस्पी दही कबाब, फटाफट यूं करें तैयार

कलमी कबाब के इंग्रीडिएंट्स-

  • 500 ग्राम चिकन
  • 1/2 कप दही
  • 2 बड़े चम्मच अदरक और लहसुन का पेस्ट
  • 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • हरा धनिया
  • सर्व करने के लिए पुदीना चटनी

कलमी कबाब बनाने का तरीका-

recipe kalmi kebab

  • चिकन के टुकड़ों को अच्छी तरह साफ कर लें और उन पर चाकू से गहरे कट लगा लें। जब आप मैरिनेशन लगाएंगे, तो वह मांस के टुकड़ों पर अच्छी तरह से घुसेंगे।
  • एक बड़े कटोरे में दही, अदरक-लहसुन का पेस्ट, नींबू का रस, गरम मसाला, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालकर एक साथ मिलाएं।
  • इस मैरिनेशन में चिकन के टुकड़े डालकर उन्हें अच्छी तरह से लेप लें। कटोरे को ढककर रेफ्रिजरेटर में कम से कम 2-3 घंटे के लिए रख दें।
  • मैरिनेशन के बाद, 4-5 स्क्वीर तैयार कर लें और एक-एक चिकन के पीसेस को इन टुकड़ों पर लगा लें।
  • अगर लकड़ी के सींकों का उपयोग कर रहे हैं, तो खाना पकाने के दौरान उन्हें जलने से बचाने के लिए उन्हें कुछ देर के लिए 20-25 मिनट के लिए पानी में भिगो दें और फिर चिकन के पीसेस लगाएं।
  • आप कबाब को तंदूर, ग्रिल या ओवन में कबाब बना सकते हैं। अगर ग्रिल कर रहे हैं, तो ग्रिल को पहले मीडियम आंच पर गर्म कर लें। सीखों को ग्रिल पर रखें और बीच-बीच में पलटते हुए पकाएं। बाहरी हिस्सा अच्छी तरह से डार्क गोल्डन रंग का होना चाहिए। इस तरह से कबाब को बनाने में आपको लगभग 20-25 मिनट लगेंगे।
  • पकने के बाद कबाब को सीख से निकालें और एक सर्विंग प्लेट में रखें। ऊपर से ताजा कटा हरी धनिया से डालें और पुदीने की चटनी और प्याज के साथ परोसें।

कबाब बनाने के लिए याद रखें ये टिप्स-

  • चिकन में स्वाद और टेंडरनेस भरने के लिए मैरिनेशन महत्वपूर्ण है। अगर आप कुछ देर के लिए मैरिनेशन करेंगे, तो कबाब में अच्छा स्वाद नहीं आ पाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मैरिनेशन चिकन में पूरी तरह से घुस नहीं पाएगा। यही कारण है कि लजीज कबाब तैयार करने के लिए 2-3 घंटे मैरिनेशन करना पड़ता है।
  • कलमी कबाब के लिए हड्डी वाले चिकन के टुकड़े चाहिए होते हैं। यदि आप गलत कट्स वाले पीसेस लेंगे, तो यह पारंपरिक डिश की तरह नहीं बनेंगे। इसके लिए हमेशा चिकन के लेग के हिस्से को चुनें। इसके लिए ब्रेस्ट पीसेस को न चुनें यह बहुत जल्दी ड्राई हो जाता है।
  • चिकन को ओवर कुक करने से बचें। इससे कबाब सख्त और ड्राई हो सकते हैं। कबाब को ग्रिल पर या ओवन में बहुत देर तक छोड़ने से बचें।
  • अपने ग्रिल या ओवन को पहले से गर्म कर लें। इससे समान तरह से कबाब पकते हैं।
  • लकड़ी की सीख को पहले पानी में भिगो लें। इससे उन्हें ग्रिलिंग (ग्रिलिंग हैक्स) करते हुए स्क्वीर जलेंगे नहीं। आप उन्हें पहले कम से कम 30 मिनट के लिए पानी में जरूर भिगोएं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

ईद के दिन इन टिप्स को ध्यान में रखकर अपने लिए कबाब बनाएं और देखें कि आपके दोस्तों को यह डिश कितनी पसंद आएगी। हमें उम्मीद है कि आफको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP