Easy recipe of sugarcane juice ice cream- चिलचिलाती गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए कई लोग गन्ने का जूस पीना पसंद करते हैं। गन्ने का जूस शरीर को सिर्फ ठंडा ही नहीं रखता है, बल्कि इससे सेहत भी सही रहता है। इसलिए कई लोग गर्मी के दिनों में लोग सबसे अधिक गन्ने का जूस पीना पसंद करते हैं।
वैसे तो अभी तक आपने गन्ने का जूस ही पिया होगा, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि क्या आप गन्ने से बनी आइसक्रीम ट्राई करना पसंद करेंगे? जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको गन्ने से आइस क्रीम बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: बिना बेले और उबाले 15 मिनट में झटपट बनाएं साबूदाना के पापड़, जानें यूनिक हैक
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इस असं विधि से गन्ने के रस से आइसक्रीम बनाएं
सबसे पहले गन्ने के रस को अच्छे से छानकर किसी बर्तन में रख लें।
इधर एक पैन में दूध को डालकर अच्छे से उबाल लीजिए।
जब दूध अच्छे से उबल जाए तो पैन में गन्ने के रस को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और कुछ देर पका लीजिए।
अब इसमें बादाम का पाउडर और ड्राई फ्रूट्स को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और गैस को बंद कर दें।
इसके बाद इसमें एक चुटकी काला नमक को डालकर अच्छे से मिक्स करें और मिश्रण को आइसक्रीम के सांचे डालकर बराबर कर लें।
अब आइसक्रीम के सांचे को फ्रिज में डालकर करीब 3-4 घंटे रखने के बाद आइसक्रीम का लुत्फ उठा सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।