Suji Ke Kebab Kaise Banaye: सूजी से हम कई तरह की डिशज बनाकर खा सकते हैं जैसे- इडली, उपमा, उत्तपम, ढोकला, केक, गुलाब जामुन आदि। पर भारत में ज़्यादातर सूजी का इस्तेमाल कई तरह की स्वीट्स डिशेज बनाने के लिए किया जाता है। सूजी में कोलेस्ट्रॉल और फैट थोड़ा भी नहीं होता है और इसे खाने के भी बहुत फायदे हैं। आप स्नैक्स बनाने के लिए मैदा की जगह सूजी का इस्तेमाल करें।
जी हां, अब वक्त है कुछ नया ट्राई करने का। इस लेख में हम आपको सूजी से तैयार कबाब की आसान रेसिपी साझा कर रहे हैं, जिसे बनाना बहुत ही आसान है। साथ ही, कबाब बनाने के लिए हमें अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे चखने के बाद घरवाले भी बेहद खुश हो जाएंगे, तो आइए जानते हैं सूजी के कबाब की आसान रेसिपी-
इसे जरूर पढ़ें- कबाब बनाते समय इन बातों का रखेंगी ध्यान तो टेस्ट हो जाएगा लाजवाब
इसे जरूर पढ़ें- कबाब के शौक़ीन हैं तो बनाएं इन बेस्ट रेसिपीज को, करेंगे सभी पसंद
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन आसान स्टेप्स से तैयार करें सूजी के कबाब।
पनीर को कद्दूकस और आलू को छीलकर उबालने के लिए रख दें।
पैन में घी डालकर सूजी को भूनने के लिए रख दें।
सूजी भुन जाए तो पनीर और आलू डालकर मिलाएं और सभी सामग्री डाल दें।
मिश्रण तैयार करने के बाद टिक्की बनाएं और प्लेट में रखें।
पैन को गैस पर रखें और जरूरत के अनुसार घी डालकर कबाब को फ्राई कर लें।
बाद एक प्लेट में निकालें और हरी चटनी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।