जानें कैसे बनाएं परफेक्ट पिज्जा बेस

अगर आपके द्वारा बनाया गया पिज्जा बेस भी सही से नहीं बनता है तो इस लेख में बताई गई टिप्स को जरूर फॉलो करें।

tips to make perfect pizza base in hindi

हम सभी को पिज्जा पसंद होता है और आप भी अक्सर घर पर पिज्जा बनाती होंगी। लेकिन क्या आपका सेम मार्केट के पिज्जा जैसा बनता है? अक्सर हम जब भी पिज्जा बनाते हैं तो उसका बेस सही से नहीं बनता है। अगर आपको भी यही समस्या होती है तो आगे से नहीं होगी।

आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपके द्वारा बनाया गया पिज्जा का बेस एक दम परफेक्ट बनाएगा। तो आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है परफेक्ट पिज्जा बेस।

अच्छे से गुथे आटा

pizza flour

जब भी आप पिज्जा का के लिए आटा गुंथे तो सारा ध्यान हमरे हाथों पर रहता है कि कहीं नाखून गंदे न हो जाए आदि। इस बात का ख़ास ध्यान रहे की पिज्जा का डो गूथते समय आपको सारा ध्यान डो पर रखने है और एक अच्छा सॉफ्ट डो तैयार करना है। जब आपका डो अच्छा होगा तो बेस भी अच्छा बनेगा और पिज्जा भी।

इसे जरूर पढ़ें-पिज्जा खाने के हैं शौकीन, तो ट्राई करें पिज्जा की ये डिफरेंट वैरायटिज

डो को दे रेस्ट

खास ध्यान रखें की जब भी आप डो को तैयार कर लें तो उसे 15-20 मिनट तक रेस्ट के लिए रख दें। यह वो समय होगा है जब डो में मिलाई गई बाकी चीजें प्रक्रिया में आती हैं जैसे यीस्ट। अगर आप डायरेक्ट पिज्जा बनाना शुरू कर देंगी तो बेस का खराब होना लाजमी है। इसलिए डो बनाने के बाद उसे रेस्ट के लिए जरूर रखें।(जानें आटा गूंथने के 4 सही तरीके)

आटे को करें स्ट्रेच

strech dho

जब भी आप पिज्जा के लिए बेस बनाना शुरू करें तो उसे स्ट्रेच करें। हाथों से भी पिज्जा के बेस(परफेक्ट मैदा गूंथने के टिप्स) को स्ट्रेच करना न भूलें। ऐसा करने से पिज्जा का बेस पतला बनाएगा और पोज्जा भी सॉफ्ट होगा। अक्सर बेस मोटा हो जाने से पिज्जा खाने में मजा नहीं आता है क्योंकि खाते समय केवल मैदा ही आता है।

सही आटे का करें चुनाव

perfect pizza flour

अगर आपके बनाए पिज्जा का बेस अच्छा नहीं बनता है तो इसका एक कारण ये भी हो सकता है की आप जिस आटे का इस्तेमाल(आटे से बनाएं ये 2 स्वादिष्ट रेसिपी) कर रही हैं वह अच्छा नहीं है। एक बार आटा बदल कर देखें।

आप चाहें तो सेल्फ राइजिंग आटे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इस आटे में बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा पहले से मिला होता है। इसलिए एक बार अपना आटा जरूर बदल कर देखें।

इसे जरूर पढ़ें-जब घर पर ही आसानी से चिकन पिज्जा बना सकती हैं तो फिर बहार क्यों जाना!

आपको कौन-सा पिज्जा पसंद है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP