अगर दस लोगों से पूछा जाए कि क्या आपको पिज्जा पसंद है तो यकीनन उसमें से सात से आठ लोग ये ज़रूर उत्तर देंगे कि जी, मुझे भी पिज्जा खाना पसंद है। खैर, इसमें पूछने वाली बात भी नहीं है, क्योंकि जिस तरह से आज-कल पिज्जा की दुकान पर भीड़ लगी रहती है उससे साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पिज्जा को कितने लोग पसंद करते हैं और कितने नहीं। अगर आप भी पिज्जा की शौकिन हैं और इस कोरोना वायरस की महामारी में बाहर नहीं जा पा रही हैं, तो आज रेसिपी ऑफ़ द डे में आपके लिए लेकर आए हैं टेस्टी और क्रंची 'चिकन पिज्जा' की रेसिपी। दुकान के मुकाबले कम लागत में इसे आप बहुत आसानी से घर पर बना सकती हैं और लगभग 25 से 30 मिनट में इसे तैयार कर सकती हैं। वैसे एक बात तो तय है कि इसे घर पर बनाने के बाद आपके बच्चे बहुत खुश होंगे। तो अब तैयार हो जाएं घर बैठे रेस्टोरेंट का मज़ा लेने के लिए। आपको इसे बनाने के लिए क्या चाहिए और इसे आप कैसे घर पर झट से बनाकर खा सकती हैं और खिला सकती हैं आइए जानते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों