अगर दस लोगों से पूछा जाए कि क्या आपको पिज्जा पसंद है, तो यकीनन उसमें से सात से आठ लोग ये ज़रूर कहेंगे कि जी, मुझे पिज्जा खाना पसंद है। खैर, इसमें पूछने वाली बात भी नहीं है, क्योंकि जिस तरह से आज-कल पिज्जा की दुकान पर भीड़ लगी रहती है उससे साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पिज्जा को कितने लोग पसंद करते हैं और कितने नहीं। अगर आप भी पिज्जा खाने के शौकिन हैं, तो यकीनन आपको पिज्जा की ये वैरायटी पसंद आएंगी।
पिज्जा खाने के हैं शौकीन, तो ट्राई करें पिज्जा की ये डिफरेंट वैरायटिज
- Shadma Muskan
- Editorial
- Updated - 11 Nov 2021, 11:11 IST
1 चिकन पिज्जा
नॉनवेज और चाइनीज लवर्स को चिकन पिज्जा यकीनन पसंद आएगा। इसे चिकन के छोटे-छोटे टुकड़े और चीज़ की सहायता के साथ बनाया जाता है। इसे ज्यादातर लोग कोल्ड ड्रिंक के साथ खाना पसंद करते हैं। अगर आपका चायनीज़ फूड में कुछ नॉनवेज खाने का मन कर रहा है, तो आप चिकन पिज्जा ट्राई कर सकती हैं।
2 वेज पिज्जा
अगर आपका नॉनवेज खाने का मन नहीं कर रहा है, तो आप वेज पिज्जा ट्राई कर सकती हैं। वेज पिज्जा में आपको कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी जैसे आप प्लेन वेज पिज्जा, वेज चीज़ पिज्जा आदि। आप अपनी पसंद के हिसाब से वेज पिज्जा का चुनाव कर सकती हैं।
3 चीज पिज्जा
पिज्जा चाहे वेज हो या फिर नॉनवेज खाने का मजा तभी है जब उसमें फुल चीज़ का कॉम्बिनेशन हो। जी हां, अगर आपको पिज्जा पसंद है, तो यकीनन आपको चीज़ पिज्जा ज़रूर ट्राई करना चाहिए। आपको बता दें कि चीज़ पिज्जा को कई तरह से बनाया जा सकता है जैसे अगर आप वेज पिज्जा बना रही हैं या ऑर्डर कर रही हैं, तो आप अलग से चीज़ डलवा सकती हैं।
4 कॉर्न पिज्जा
कई लोगों की वेजिटेबल खाना पसंद नहीं होता है, तो उन लोगों के लिए कॉर्न पिज्जा बेस्ट ऑप्शन हैं। आपको बता दें कि इसे कॉर्न, प्याज और चीज़ की सहायता सा बनाया जाता है। आपको कॉर्न पिज्जा में कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी। हालांकि, आप इसे कॉर्न, पिज्जा ब्रेड और चीज़ की सहायता से आसानी से घर पर भी बना सकती हैं।
5 चिकन टिक्का पिज्जा
अगर आपको नॉनवेज पिज्जा खाना पसंद है, तो यकीनन आपको चिकन टिक्का पिज्जा जरूर ट्राई करना चाहिए। यह पिज्जा ना सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि मसालेदार भी है। इसे तंदूरी चिकन और अलग-अलग तरह की वेजिटेबल, चीज़ आदि के साथ बनाया जाता है।
6 स्वीट पिज्जा
अपने कई तरह के पिज्जा खाएं होंगे लेकिन क्या आपने कभी स्वीट पिज्जा खाया है? अगर नहीं, तो एक बार आपको यह पिज्जा जरूर टेस्ट करना चाहिए। क्योंकि अगर आपको स्वीट या चॉकलेट खाना पसंद हैं, तो यकीनन आपको चॉकलेट चिप्स और चॉकलेट से बना ये पिज्जा ज़रूर पसंद आएगा।
इसे ज़रूर पढ़ें- Utsav Recipes: घर में तवे पर 5 मिनट में मिनी ब्रेड पिज्ज़ा बनाएं
7 शिमला मिर्च पिज्जा
इन पिज्जा वैरायटी के अलावा आप शिमला मिर्च से बना पिज्जा भी ट्राई कर सकते हैं। इसे शिमला मिर्च और प्याज की सहायता से बनाया जाता है। इसके अलावा, आपको शिमला मिर्च से बने पिज्जा की कई वैरायटी मिल जाएंगी जैसे शिमला मिर्च कॉर्न पिज्जा, शिमला मिर्च और प्याज का पिज्जा आदि आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे ट्राई कर सकते हैं।
8 मिनी ब्रेड पिज्ज़ा
कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बाहर का पिज्जा खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। तो ऐसे में वह लोग अपनी मिनी ब्रेड पिज्जा ट्राई कर सकते हैं। यह पिज्जा आपको आसानी से स्ट्रीट फूड की शॉप पर मिल जाएगा। इसके अलावा, आप मिनी ब्रेड पिज्जा को ब्रेड और वेजिटेबल की सहायता से घर पर भी बना सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- क्रंची डबल लेयर्ड पिज्जा की आसान रेसिपी जानिए
9 पनीर पिज्जा
इन तमाम पिज्जा के अलावा आपके पास पनीर पिज्जा खाने का भी ऑप्शन है। यह उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें फूड में कुछ हेल्दी खाना पसंद होता है। इसे मैरिनेटेड टिक्का सॉस और पनीर के साथ बनाया जाता है। यह मूल रूप से लोकप्रिय इटालियन पिज्जा के नाम से भी जाना जाता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।