कुछ सब्जिया ऐसी होती हैं जो सभी को पसंद होती है लेकिन जब हम इन्हीं सब्जियों को बाहर जैसे ढाबे में खाते हैं तो इनका स्वाद थोड़ा अलग और स्वादिष्ट होता है। ढाबे की कोई भी सब्जी खाई जाए तो वह टेस्टी ही होती है जैसे बैंगन का भरता।
आमतौर पर जब हम बैंगन का भरता बनाते हैं तो वह थोड़ा अजीब और लसलसा बनता है और खाने में उतना टेस्टी नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको इस लेख में ढाबा स्टाइल में टेस्टी भरता बनाने की टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आपका बनाया भरता भी टेस्टी बनेगा।
कैसे बनाएं ढाबे जैसा भरता
घर पर बने भरते और ढाबे में बने भरते में ज्यादा अंतर नहीं होता है लेकिन फिर भी कुछ छोटी-छोटी चीजें होती हैं जो आप खाने का स्वाद कम कर देती हैं और बाहर के खाने का स्वाद बढ़ा देती हैं। तो आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता हैं ढाबा स्टाइल भरता।
सामग्री
- भरता वाला बैंगन- 2
- लहसुन- 6
- तेल- 1 चम्मच
- घी- 2 चम्मच
- सूखी लाल मिर्च- 2
- जीरा- 1 चम्मच(बैंगन का भरता बनाने से जुड़ी टिप्स)
- अदरक- 2 चम्मच कसा हुआ
- हरी मिर्च- 2
- प्याज- 1 बारीक कटा
- टमाटर- 1 बारीक कटा
- हल्दी- 1/2 चम्मच
- लाल मिर्च- 1 चम्मच
- नमक- स्वादानुसार
विधि
- सबसे पहले बैंगन में लहसुन की 3-4 कलियां डालकर और बाहर से तेल लगाकर गैस पर भून लें।
- जब बैंगन अच्छे से पक जाए तो उसे गैस से उतारें और छीलकर फैला दें।(इन अलग तरीकों से पकाएं बैंगन)
- अब एक पैन में घी गर्म करें और उसमें सूखी लाल मिर्च, जीरा, हरी मिर्च लहसुन और अदरक डालकर पका लें।
- जब ये अच्छे से भुन जाए तो इसमें बारीक़ कटा प्याज और टमाटर डालकर इन्हें अच्छे से पका दें।
- जब मसाला पक जाए तो इसमें नमक और मिर्च मसाला डालकर इन्हें अच्छ ऐसे पका दें।
- अब इसमें बैंगन डालें और भरते को अच्छे से पकाएं और मसाले के साथ अच्छे से मिक्स होने दें।
- जब यह पक जाए तो इसे गरमा गर्म परोसें।
ढाबे जैस भरता बनाने के लिए इन टिप्स का रखें ध्यान
- जब भी आप भरते वाला बैंगन लें तो इस बात का ध्यान रखें कि बिना छेद वाला ताजा बैंगन लें।
- जब भी आप बैंगन को गैस पर पकाएं तो तो बैंगन के अंदर लहसुन की कलियां और बाहर से तेल लगाकर पकाएं।
- बैंगन को छिलने के बाद उसे चाकू से फैलाएं और थोड़ा सा काट भी लें।(बैंगन से बनाएं ये मजेदार रेसिपीज)
- काटने से यह होगा कि बैंगन अच्छे से पीस जाएगा और भरता भी अच्छा बनेगा।
- अगर आप बैंगन का भरता और भी ज्यादा टेस्टी बनाना चाहती हैं तो उसमें मटर भी मिक्स किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-चावलों के साथ सर्व करें भरली वांगी की स्वादिष्ट सब्जी, जानिए बनाने का तरीका
आप किस तरीके से बैंगन का भरता बनाती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों