डोसे के साथ बनाएं स्वादिष्ट मूंगफली और दही की चटनी, जानिए आसान रेसिपी 

आज हम आपके लिए मूंगफली और दही की चटनी बनाने की आसान विधि लेकर आए हैं, जिसे आप डोसे, समोसे के साथ सर्व कर सकती हैं।

peanut curd chutney recipe

खाने को जायकेदार और लजीज बनाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन भारत में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा चटनी मशहूर है। जी हां, चटनी एक ऐसा व्यंजन है, जिसे लगभग हर फूड के साथ खाया जाता है। यह बेस्वाद खाने को भी चटपटा बना देती है। मजे की बात तो यह है कि चटनी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है, बनाने में भी उतनी ही आसान है। हालांकि, चटनी कई तरह की होती हैं लेकिन आज हम आपको मूंगफली और दही की चटनी बनाने की आसान विधि के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप डोसे, समोसे, पकौड़े आदि के साथ सर्व कर सकती हैं।

बनाने की विधि

  • दही की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले आप हरा धनिया को अच्छी तरह से धो लें और मूंगफली को छिलके रख लें।
  • आप एक पैन में तेल डालें और मूंगफली को रोस्ट कर लें और फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें। (इमली की खट्टी-मीठी चटनी बनाना सीखें)
  • फिर हरी मिर्च, लहसुन, मूंगफली और अन्य सभी सामग्रियों को और एक मिक्सर ग्राइंडर में डाल दें।
  • अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से पीस लें। आप चाहे तो इसमें थोड़ा-सा पानी भी डाल सकती हैं।
  • जब मिश्रण अच्छी तरह से पीस जाए, तो इसमें दही को डाल दें और अच्छी तरह से फेंट लें।
  • अब इसमें नमक डालें और कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। बस आपकी मूंगफली से बनी दही की चटनी तैयार है अब आप इसे समोसे, चिकन टिक्का, तंदूरी चिकन, पराठे के साथ सर्व कर सकती हैं।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मूंगफली और दही की चटनी Recipe Card

मूंगफली और दही की चटनी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :15 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Others
  • Calories: 85
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • 1 कटोरी- मूंगफली 1 कप- दहीआधा कप- हरा धनिया3- हरी मिर्च1/2 छोटा चम्मच- जीरा पाउडर स्वादानुसार- नमक1 छोटा चम्मच - लहसुन 2 चम्मच - तेल 

विधि

  • Step 1 :

    मूंगफली और दही की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले आप हरा धनिया को अच्छी तरह से धो लें और मूंगफली को छिलके रख लें। 

  • Step 2 :

    आप एक पैन में तेल डालें और मूंगफली को रोस्ट कर लें और फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें। 

  • Step 3 :

    फिर हरी मिर्च, लहसुन, मूंगफली और अन्य सभी सामग्रियों को और एक मिक्सर ग्राइंडर में डाल दें। 

  • Step 4 :

    अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से पीस लें। आप चाहे तो इसमें थोड़ा-सा पानी भी डाल सकती हैं।

  • Step 5 :

    जब मिश्रण अच्छी तरह से पीस जाए तो इसमें दही को डाल दें और अच्छी तरह से फेंट लें।

  • Step 6 :

    अब इसमें नमक डालें और कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। बस आपकी मूंगफली और दही की चटनी तैयार है

  • Step 7 :

    अब आप इसे समोसे, चिकन टिक्का, तंदूरी चिकन, पराठे के साथ सर्व कर सकती हैं।