सुबह हो या फिर शाम हमें चाय के साथ कुछ न कुछ खाने के लिए चाहिए ही होता होता है। हालांकि, नाश्ते में तो हम लोग पराठे या कुछ हैवी खाना पसंद करते हैं, लेकिन शाम के वक्त कुछ लाइट या बना हुआ चाहिए ही होता है। कई बार बनाने का मन नहीं करता, इसलिए कुछ लोग पहले ही स्नैक्स बनाकर स्टोर कर देते हैं। इस लिस्ट में नमकीन, नमक पारे, बिस्कुट या मठरी आदि शामिल होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि चाय के साथ इन चीजों का कॉम्बिनेशन बहुत ही शानदार लगता है।
अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं, तो इन चीजों को ही अलग तरह से बना सकते हैं जैसे- अगर आपको नमक पारे पसंद हैं तो इसमेंनया फ्लेवर जोड़ सकते हैं। जी हां, आज हम आपको पालक नमक पारे की रेसिपी के बारे में बताएंगे, जिसे बहुत ही आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। तो देर किस बात की आइए आज की रेसिपी पालक नमक पारे के नाम-
पालक के नमक पारे की विधि
- सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को इकट्ठा करें। फिर एक बाउल में पालक को बारीक काट लें, जिसे अच्छी तरह से धोएं और पेस्ट बनाकर निकालकर रख दें।
इसे जरूर पढ़ें- झटपट तैयार करें काजू के नमक पारे, यह रही आसान रेसिपी
- दूसरे बाउल में गेहूं का आटा और मैदा छान लें। फिर इसमें अजवाइन, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालें। अब तेल डालकर हाथ से अच्छी तरह से मिला लें, ताकि आटे में तेल मिक्स हो जाए।
- फिर आटे में पालक की प्यूरी डालकर थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाते हुए सख्त आटा गूंथ लें। ध्यान रहे कि आटा न ज्यादा नरम हो और न ही ज्यादा सख्त। परफेक्ट आटा गूंथने के बाद इसे लगभग 15 मिनट के लिए रख दें।
- अब आटे से लोइयां बना लें और बेलन की मदद से मोटा बेल लें। मोटा बेलने के बाद चाकू की मदद से नमक पारे का शेप दें। इस दौरान गैस पर कड़ाही पर रख दें और तेल डालकर गर्म करें।
इसे जरूर पढ़ें-घर पर खस्ता नमक पारे बनाने के टिप्स एंड ट्रिक्स
- इसमें कटे हुए नमक पारे डालें और हल्की आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें। तले हुए नमक पारे को टिशू पेपर पर निकाल लें, ताकि तेल निकल जाए।
- बस आपके पालक वाले नमक पारे अब तैयार हैं। इन्हें चाय के साथ या किसी भी समय स्नैक के तौर पर सर्व कर सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों