herzindagi
how to make perfect namak pare in hindi

घर पर खस्ता नमक पारे बनाने के टिप्स एंड ट्रिक्स

आज हम आपके लिए ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से घर पर परफेक्ट नमक पारे तैयार किए जा सकते हैं। बस आपको इस लेख में बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-13, 15:54 IST

नमक पारे शायद उन स्नैक्स में से एक हैं जिन्हें सभी लोग खाना पसंद करते हैं। कोई त्यौहार हो या शाम को स्नैक्स के साथ कुछ खाने का मन हो....नमक पारे जरूर सर्व किए जाते हैं। मगर क्या आपने कभी नमक पारे खाकर टाइम पास किया है? अगर नहीं, तो एक बार जरूर ट्राई करके देखें....आपको खाते ही नॉस्टेल्जिया वाली फीलिंग आएगी और आप अपने बचपन के दिनों में चले जाएंगे।

हमारी दादी भी अक्सर नमक पारे बनाकर रखा करती थीं। आज भी कई घरों में नमक पारे पारंपरिक तौर पर बनाए जाते हैं। पर कई बार वह उतने स्वादिष्ट नहीं बन पाते जैसे बाहर के होते हैं। आटा बनाने से लेकर पूरी बनाने तक हमें कई तरह की दिक्कतें आती हैं। किसी के नमक पारे बहुत ही सॉफ्ट बनते हैं, तो कई बार सख्त हो जाते हैं। तो ऐसे में हमारा सारा मजा किरकिरा हो जाता है।

मगर अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताते हैं कि कैसे घर पर बाहर जैसे नमक पारे कैसे बनाए जाएं। साथ ही, हम आपके साथ उसे बनाने के कुछ आसान टिप्स भी साझा कर रहे हैं जिसे आप भी फॉलो कर सकती हैं।

आटा गूंथने के टिप्स

namak pare making tips

  • देखिए नमक पारे बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आटा। अगर आटा सही तरीके से नहीं गूंथा जाएगा, तो नमक पारे ठीक नहीं बनेंगे। इसलिए जब भी नमक पारे के लिए आटा गूंथे तो मैदा के साथ-साथ सूजी का भी इस्तेमाल करें।
  • आटा गूंथते वक्त बेकिंग सोडा और दूध का इस्तेमाल करें। इससे आटा सॉफ्ट रहेगा और नमक पारे खस्ता बनेंगे।
  • नमक पारे को स्वादिष्ट बनाने के लिए पिसी हुई राई, नमक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कई लोग नमक पारे का आटा गूंथते वक्त जीरा भी डालते हैं।
  • जब आटा गूंथ लें तो उसे कम से कम 10-15 मिनट के लिए ढककर रख देना चाहिए। इसे आटा अच्छी तरह सेट हो जाएगा और आपके नमक पारे भी मजेदार बनेंगे।

इसे ज़रूर पढ़ें-बनाना चाहती हैं परफेक्ट दाल का पराठा तो फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

आजमाएं दादी मां के टिप्स

Namak pare making tips in hindi

  • नमक पारे का आटा गूंथते वक्त चीनी की बजाय शहद का इस्तेमालकिया जा सकता है।
  • आटा थोड़ा ज्यादा गीला हो जाए, तो आप घी से या फिर रिफाइंड के तेल से गूंथ कर थोड़ी देर के लिए छोड़ सकते हैं।
  • नमक पारे बेलने से पहले थोड़ा-सा सूखा आटा चकले पर छिड़कें। इसके बाद हाथों में लोई को हल्के हाथों से दबाते हुए बेलें।

न करें ये गलतियां

  • जब तैयार लोइयों को बेलें तो इसमें जरूरत से ज्यादा आटा लगाने से बचें। इससे नमक पारे एकदम कड़क हो जाएंगे।
  • नमक पारे बनाते वक्त तेज आंच का इस्तेमाल न करें क्योंकि ऐसा करने से नमक पारे ऊपर से पक जाएंगे, लेकिन अंदर से कच्चे रह जाएंगे।
  • नमक पारे बनाते वक्त ज्यादा बेकिंग सोडा न डालें क्योंकि इससे आटा जरूरत से ज्यादा फूलने लगेगा।

डालें ये स्पेशल सामग्री

Namak pare recipe in hindi

आटे को गूंथते वक्त आप उसमें थोड़ी-सी कसूरी मेथी और आधा छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर डालें। इससे नमक पारे का स्वाद और बढ़ जाएगा।

नमक पारे की रेसिपी

सामग्री

  • 1 कप-सूजी
  • 1 कप- मैदा
  • जरूरत अनुसार- घी
  • 1 छोटा चम्मच- मिक्स्ड हर्ब्स
  • 1 छोटा चम्मच- चिली फ्लेक्स
  • स्वादानुसार- नमक
  • तलने के लिए-तेल
  • आटा गूंथने के लिए- दूध

बनाने का तरीका

Namak pare recipe in hindi ()

  • सबसे पहले सूजी, मैदा के साथ मिक्स्ड हर्ब्स, नमक और चिली फ्लेक्स मिक्स करें।
  • इसके बाद इसमें घी डालकर हाथों से अच्छे से मिक्स करें ताकि कोई गुठली ना बन जाए।
  • इसके बाद पानी से आटा गूंथ लें और इसे 15-20 मिनट के लिए अलग रख दें।
  • इसके बाद आप इसे दोबारा से गूंथ लें और फिर नमक पारे के लिए जिस तरह से रोटी बेली जाती है उस तरह से बेल लें।
  • इन्हें अपनी पसंद के शेप में काटें। (खस्‍ता ओट्स नमक पारा बनाएं)
  • मीडियम हाई तेल में फ्राई करें और नमक मिर्च या चाट मसाले के साथ सर्व कर लें।

इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर बने गोलगप्पे नहीं फूलते हैं तो अपनाएं ये Tips

ये रेसिपी आपको कैसी लगी ये हमें आर्टिकल के अंत में दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हमारे बताए गए आसान टिप्स को फॉलो करके आप भी अच्छे और स्वादिष्ट नमक पारे तैयार कर अपने बच्चों को खिला सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।