Mawa Gujiya Recipe in Hindi: होली का त्यौहार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशो में भी बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है और जब बात होली के त्यौहार की हो और गुजिया का नाम न आए.... ऐसा हो ही नहीं सकता। गुजिया के बिना यह त्यौहार अधूरा है...बिल्कुल अधूरा।
जी हां, गुजिया की दीवानगी का पता हम इस बात से लगा सकते हैं कि इसे खाने के लिए कई लोग पूरे साल वेट करते हैं और रंगों में सराबोर होने के साथ गुजिया का लुत्फ उठाते हैं। खोए और मैदे से बनी ये मिठाई जब बनकर तैयार होती है, तो इसकी खुशबू से ही मुंह में पानी आ जाता है।
आपने भी यकीनन कई बार गुजिया बनाई होंगी, लेकिन हर बार एक ही रेसिपी फॉलो करके न सिर्फ बोरियत हो जाती है बल्कि स्वाद भी पसंद नहीं आता। ऐसे में तो क्यों ना इस बार घर पर मावा व खोया गुजिया बनाई जाए और अपने त्यौहार को यादगार बनाया जाए। तो देर किस बात की आइए 'रेसिपी ऑफ द डे' में जानते हैं मावा गुजिया बनाने की विधि-
इसे ज़रूर पढ़ें- Holika Dahan 2023: आपकी थाली का स्वाद दोगुना बढ़ा देंगे ये स्वादिष्ट व्यंजन
इसे ज़रूर पढ़ें- Gujiya Recipe In Hindi: होली में 3 तरह से गुजिया बनाकर लगाएं स्वाद का तड़का
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन आसान स्टेप्स से घर पर बनाएं मावा गुजिया
एक बाउल में मावा कद्दूकस करके रख लें और मैदा को छान लें और सभी सामग्री जैसे- घी और दूध डालकर मिक्स कर लें।
मिक्स करने के बाद हल्के हाथों से गुजिया का आटा गूंथकर आधे घंटे के लिए रख दें।
अब एक पैन में एक से दो चम्मच घी डालें और मावा को डालकर हल्की आंच पर ब्राउन होने तक पका लें।
अब हम मावा को बिल्कुल ठंडा होने दें और ड्राई फ्रूट्स और पिसी हुई चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
आटे की छोटी-छोटी लोईयां बना लें फिर मावे की स्टफिंग भरें और गुजिया को बंद कर दें।
सारी गुजिया बनाने के बाद हम घी या तेल में अच्छी तरह से फ्राई कर लें।
तो लीजिए हमारी मावा की गुजिया बन कर तैयार हैं आप भी होली पर इन गुजिया का मजा लीजिए।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।