herzindagi
how to make less oil bread pakora

ब्रेड पकोड़े बनाते वक्त अब नहीं लगेगा ज्यादा तेल, बस फॉलो करें ये टिप्स

जब भी आप घर पर ब्रेड पकोड़े बनाते हैं तो इसमें जरूरत से ज्यादा तेल भर जाता है, तो यह लेख मददगार साबित हो सकता है। आपको बस हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-20, 12:52 IST

मौसम कोई भी हो लेकिन ब्रेड पकोड़ा एक ऐसी चीज है जिसे हर वक्त आसानी से खाया जा सकता है। ब्रेड पकोड़ा शाम की चाय का मजा दोगुना कर देता है। मानसून में तो इसे खूब बनाया जाता है और इसकी रेसिपी भी बहुत आसान है। हालांकि, इसे कई तरह से बनाया जाता है, जिसमें तरह-तरह की स्टाफिंग भी की जाती है। 

कोई स्टफ वाला ब्रेड पकोड़ा बनाता है, तो कोई सिंपल बेसन में डुबोकर पकोड़ा तैयार करता है। कोई पनीर वाला ब्रेड पकोड़ा बनाना पसंद करता है, तो कोई चाइनीज स्टाइल पकोड़ा बनाना पसंद करता है। हालांकि, ब्रेड पकोड़े कोई भी हो लेकिन इसे बनाते वक्त कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इसमें तेल भर जाएगा। 

नमक डालकर फ्राई करें ब्रेड पकोड़े 

how to make bread pakora in hindi

यह टिप आपके बहुत काम आ सकती है। जी हां, शायद ही आपने इस टिप को पहले सुना होगी। हालांकि इसका इस्तेमाल पुराने जमाने में किया जाता था। आप भी इस टिप को फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस नमक की जरूरत होगी। 

इसे अपनाने के लिए सबसे पहले हमें कड़ाही में तेल गर्म करना है। जब तेल गर्म होने लगे तो थोड़ा-सा नमक डालकर तेल को चला लें। ऐसा इसलिए क्योंकि नमक डालने से ब्रेड पकोड़े अपने अंदर कम तेल ऑब्जर्व करेंगे और अंदर से अच्छी तरह से फ्राई भी हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- बाजार जैसा स्वादिष्ट ब्रेड पकौड़ा बनाने के लिए फॉलो करें नानी मां के ये नुस्खे

ठंडा तेल इस्तेमाल ना करें 

ब्रेड पकोड़े को फ्राई करने के लिए तेल का सही तापमान होना जरूरी है। अगर आप ठंडे तेल में ब्रेड पकोड़े फ्राई करेंगे, तो आपको काफी परेशानी होगी। साथ ही, इसमें काफी तेल भी भर जाएगा। 

ज्यादा तेल भरने से न सिर्फ ब्रेड पकोड़े का स्वाद खराब होगा बल्कि तेल भी ज्यादा खर्च होगा। इसलिए कोशिश करें कि तेल अच्छी तरह से गर्म हो चुका हो। अगर तेल ठंडा होगा तो यकीनन ब्रेड में तेल भर जाएगा। 

इस तरह चेक करें तेल का तापमान

How to make pakora less oily

अगर आपको तेल के तापमान का सही अंदाजा नहीं हो पाता है, तो आप इसे पंकज भदौरिया द्वारा बताए गए टिप को फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक स्टिक की जरूरत होगी, जिसकी सहायता से आप तेल का तापमान चेक कर सकते हैं।

इसे चेक करने के लिए तेल गर्म होने के बाद आपको स्टिक को तेल में डालना होगा। अगर स्टिक डालने के बाद तेल में से बुलबुले उठते हैं, तो समझ लीजिए कि आपका तेल पकोड़े तलने के लिए तैयार हैं। 

बेसन का बैटर सही रखें 

अब आप सोच रहे होंगे कि बेसन का... तेल भरने से क्या ही ताल्लुक होगा। बता दें ताल्लुक है बेसन का घोल ब्रेड को एक क्रीमी टेक्सचर देने का काम करता है। अगर बेसन ज्यादा पतला होता है, तो ब्रेड ठीक तरह से नहीं बन पाते और तेल भरने की समस्या भी शुरू हो जाती है। 

वहीं, अगर आप ज्यादा गाढ़ा बैटर तैयार करेंगे, तो हो सकता है कि ब्रेड अंदर से कच्चे निकलें। ऐसे में जरूरी है कि आप ब्रेड का बैटर ठीक रखें और फिर तेल में डालकर फ्राई करें। 

ब्रेड पकोड़े की रेसिपी 

सामग्री

  • 2 कप- उबले और मैश किए आलू
  • 100 ग्राम- चीज स्टिक्स
  • 8- ब्रेड स्लाइस
  • आधा कप-पानी
  • बैटर के लिए- 1 कप बेसन
  • 1 छोटा चम्मच- लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच- हल्दी पाउडर
  • 1 बड़ी चुटकी- कसूरी मेथी
  • 1 छोटा चम्मच- जीरा पाउडर
  • 2 कप- पानी
  • नमक- स्वादानुसार
  • स्टफिंग के लिए- 2 चम्मच तेल
  • 1 छोटा चम्मच- सरसों के बीज
  • 1 बारीक- कटी हरी मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच- बारीक कटा अदरक
  • आधा छोटा चम्मच- बारीक कटा लहसुन
  • आधा कप- प्याज बारीक कटा
  • आधा कप- बारीक कटा गाजर
  • आधा कप-बारीक कटा शिमला मिर्च
  • बारीक कटा धनिया
  • तलने के लिए तेल
  • चाट मसाला

इसे जरूर पढ़ें- फ्रिज में आखिर क्यों नहीं रखनी चाहिए ब्रेड?

विधि

  • एक कटोरे में बेसन, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक और कसूरी मेथी डालकर मिला लें। इसमें पानी डालकर घोल तैयार कर लें।
  • एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें सरसों डालें। इसके बाद करी पत्ता, प्याज, हरी मिर्च, अदरक और गार्लिक डालकर भून लें।
  • अब इसमें सब्जियां डालकर सारी चीजों को कुछ देर पकाएं और ऊपर से धनिया डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • एक बाउल में मैश किए हुए आलू डालें और उसमें तैयार मसाला डालकर ठीक तरह से मिला लें।
  • इसे एक बोर्ड में रखकर ब्रेड स्लाइस जितना फैलाएं और इसमें चीज स्लाइस रखकर सिलिंड्रिकल आकार में रोल करें।
  • अब ब्रेड के स्लाइस के किनारे काटकर उसमें यह स्टफिंग रखें और ब्रेड के किनारों में पानी लगाकर आकार में रोल कर लें।
  • तैयार बेसन के घोल में इन ब्रेड्स को डुबोकर रखें। एक कड़ाही में तलने के लिए तेल गर्म करें और तैयार ब्रेड को डालकर फ्राई कर लें।
  • इन्हें टिश्यू पेपर में निकालें और ऊपर से चाट मसाला डालकर गर्मागर्म सर्व कर लें।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Crredit- (@Freepik)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।