herzindagi
how to check oil temperature in hindi

बिना थर्मामीटर तेल का तापमान चेक करने के आसान ट्रिक्स

अक्सर खाना बनाते वक्त ऐसा होता है कि हम तेल का तापमान थर्मामीटर न होने की वजह से माप नहीं कर पाते है, जिसकी वजह से खाना या तो जल जाता है या अंदर से कच्चा रह जाता है। ऐसे में इन ट्रिक्स की मदद से तेल के तापमान का पता लगा सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-01, 14:30 IST

अक्सर लोगों को कहते सुना है कि खाना बनाना बहुत ही आसान है, जबकि हकीकत कुछ और है। इस बात का पता तब लगता है जब हम खुद खाना बनाते हैं। मसाले से लेकर तेल गर्म होने तक, हर बात पर ध्यान दिया जाता है। जरा सी गलती खाने को बेस्वाद कर सकती है। हालांकि, रेसिपी से लेकर बनाने के टिप्स हर चीज इंटरनेट पर मौजूद है, जिसे आसानी से फॉलो किया जा सकता है। 

मगर एक चीज ऐसी है जिस पर ध्यान देने के बाद भी जरा-सी चूक रह ही जाती है और वो है तेल। जी हां, खाना बनाते वक्त तेल का सही अंदाजा होना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होगा तो आपको कई तरह की परेशानी हो सकती है। अगर तेल ज्यादा गर्म है और इस दौरान इसमें खाना डाल दिया जाए, तो जलने की संभावना बढ़ जाती है। 

वहीं, अगर तेल ठंडा है तो खाने के अंदर तेल भर जाता है। इसलिए तेल का तापमान चेक करने के लिए थर्मामीटर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। वहीं, अगर आपके पास थर्मामीटर नहीं है, तो इन हैक्स को फॉलो करें। 

लकड़ी के चम्मच का करें इस्तेमाल 

How do I check the temperature of my oil

क्या आप जानते हैं कि तेल का तापमान जांचने के लिए आप लकड़ी के चम्मच का इस्तेमाल कर सकते हैं? अगर नहीं, तो बता दें यह बिल्कुल सच है और बहुत काम की टिप है। इस टिप को अपनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस एक लकड़ी का चम्मच लेना है और उसके हैंडल को तेल में डुबोना है। अगर तेल धीरे-धीरे उबलने लगे, तो यह एक अच्छा संकेत है कि आपका तेल फ्राई करने के लिए एकदम तैयार है। 

हालांकि, अगर यह बहुत तेजी से उबल रहा है, तो इसका मतलब है कि यह बहुत ज्यादा गर्म है। वहीं, अगर तेल बिल्कुल भी नहीं उबल रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका तेल गर्म नहीं है जिस और गर्म करने की जरूरत है।

इसे जरूर पढ़ें- इफ्तार पार्टी में मेहमानों के साथ करना है टाइम स्पैंड, तो इन टिप्स से मिनटों में निपटाएं किचन का काम

आटे का टुकड़ा आएगा काम 

अगर आप तेल का तापमान जांचना चाहते हैं, तो आटे का टुकड़ा आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। जी हां, आपने सही सुना आटे का टुकड़ा बहुत ही आसानी से परेशानी दूर कर सकता है। इसके लिए आपको बहुत ही छोटा आटे का टुकड़ा चाहिए होगा। इस आटे के टुकड़े को आपको तेल में डालना होगा और यह देखना होगा कि तेल कितना गर्म है ।

जैसे अगर तेल सही तापमान पर है, तो आटे का टुकड़ा अपने आप सतह पर आ जाएगा और चटकने लगेगा। वहीं, अगर यह ऊपर आता है और बहुत जल्दी से भूरा हो जाता है, तो इसका मतलब है कि आपको गैस को हल्का करने की जरूरत है और तेल का तापमान करना है। इसे जांचने के लिए आप आटे के अलावा थोड़ा-सा बैटर भी डाल सकते हैं या थोड़ा और तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।  

मक्के के दाने का करें इस्तेमाल 

How can you tell if oil is hot without a spoon

यह टिप काफी मददगार है, जिसे फॉलो करने के बाद आसानी से यह पता लगाया जा सकता है कि तेल कितना गर्म है। इसे अपनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस पॉपकॉर्न गिरी को तेल में गिरना है। तेल में डालते ही अगर पॉपकॉर्न का दाना चटकने लगता है, तो इसका मतलब है कि आपका तेल सही तरह से पक गया है। 

यह वैसे ही फूटेगा जैसे कड़ाही या प्रेशर कुकर में फूटता है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो इसका मतलब है कि आपके तेल का तापमान या तो बहुत कम है या बहुत अधिक है। अगर यह पहली बार में पॉप नहीं होता है, तो आप दूसरी बार छोड़ सकते हैं और दोबारा जांच कर सकते हैं।

ब्रेड का टुकड़ा आएगा काम 

How do I check the temperature of my oil in hindi

ब्रेड एक ऐसी चीज है जो ज्यादातर लोगों को घरों में आसानी से उपलब्ध होता है। इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि ब्रेड की मदद से भी तेल का तापमान पता लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको बस ब्रेड का एक छोटा क्यूब तेल में डालना होगा और उसके भूरे होने का इंतजार करें। 

अगर तापमान एकदम परफेक्ट है, तो इसे भूरा होने में 60 सेकंड से ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। हालांकि, अगर इससे अधिक समय लगता है, तो इसका मतलब है कि आपका तेल पर्याप्त गर्म नहीं है।  

इसे जरूर पढ़ें- ईद के मौके को और भी ज्यादा खास बनाएगी घेयर की ये रेसिपी

इन टिप्स की मदद से आप तेल का तापमान को जांच सकते हैं। अगर आपको ऐसे ही कोई और हैक पता है, तो हमारे साथ जरूर साझा करें। 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- (@Freepik)  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।